1. Home
  2. ख़बरें

Auto sales in June : ऑटो कंपनियों के लिए जून रहा लक्की, बिक्री में आया बड़ा उछाल

Hyundai Motor India, Kia India, और Tata Motors सहित ऑटोमेकर्स की बिक्री में जून माह में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. फॉक्सवैगन ने भी दोगुनी बढ़ोत्तरी के साथ बाजार में अच्छी पकड़ हासिल की है. तो जानें कितनी रही इन कंपनियों की बिक्री…

निशा थापा
auto company sale incresed in june 2022
auto company sale incresed in june 2022

जून महीना ऑटो कंपनियों के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ, क्योंकि ऑटो कंपनियों के सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे कंपनियों को काफी मुनाफा भी हुआ. Hyundai Motor India (HMIL), Kia India, और Tata Motors सहित अन्य ऑटोमेकर्स की कंपनियों की बिक्री में 27 फीसदी के 87 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.

Hyundai की बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी (Hyundai sales increased by 21 percent)

नंबर 2 कार निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने जून महीने के दौरान 49,001 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिलछे वर्ष जून 2021 में 40,496 यूनिट थी. यानी 8505 यूनिट अधिक बिक्री के साथ 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं जून माह में 13350 यूनिट का निर्यात किया गया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 628 यूनिट के साथ 4.49 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई.

स्कोडा, MG मोटर्स (Skoda and MG motors)

स्कोडा इंडिया जैसी कंपनियों में भी नए लॉन्च के कारण बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला, "स्कोडा ऑटो इंडिया लगातार बिक्री रिकॉर्ड तोड़ कर नया किर्तीमान स्थापित कर रहा है. साथ ही एमजी मोटर इंडिया में भी 27 फीसदी की अधिक बिक्री दर्ज की गई, जिसके साथ ही बाजार में इन कंपनियों की पकड़ और तेज होते जा रही है.

टाटा मोटर्स (Tata Moters)

टाटा मोटर्स ने जून 2022 में बिक्री में 82 फीसदी की बढ़त के साथ कुल 45197 यूनिट का व्यापार किया, तो वहीं जून 2021 में 43704 वाहनों की बिक्री टाटा मोटर्स ने की थी.

'नेक्सॉन' निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री सालाना आधार पर 87 प्रतिशत बढ़कर 45,197 यूनिट हो गई, जो पिछले साल जून के महीने में 24,110 यूनिट थी.

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ बढ़कर बिक्री 1,55,857 यूनिट पर पहुंच गई है. वहीं कंपनी ने जून 2021 में डीलरों को 1,47,368 यूनिट भेजी थी. कंपनी की घरेलू बिक्री 1.28 फीसदी बढ़कर 1,32,024 यूनिट हो गई, जो जून 2021 में 1,30,348 यूनिट थी.

किआ इंडिया में 60 फीसदी की बढ़त (60 % sales increased in Kia india )

किआ इंडिया ने जून 2022 में 24024 यूनिट का कारोबार किया है, जो कि कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री है. वहीं कंपनी ने जून 2021 में 15015 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि इस वर्ष 6023 यूनिट की बढ़ोत्तरी के साथ 60 फीसदी इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें : Bajaj Pulsar Bike ग्राहकों की बन रही पहली पसंद, जानें क्यों धड़ल्ले से हो रही बिक्री!

फॉक्सवैगन की बिक्री हुई दोगुनी  (fox vegan sales doubled)

वाहनों की सेल में फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया में दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई. फॉक्सवैगन में छमाह (जनवरी से जून) के दौरान दोगुनी वृद्धि के साथ 21,588 की बिक्री दर्ज की गई.

English Summary: indian auto companies sales increased in the month of june 2022 Published on: 02 July 2022, 03:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News