1. Home
  2. ख़बरें

Bajaj Pulsar Bike ग्राहकों की बन रही पहली पसंद, जानें क्यों धड़ल्ले से हो रही बिक्री!

बजाज पल्सर N160 लोगों में इस बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह धमाकेदार फीचर्स के साथ कम दाम में ग्राहकों को मिल रही है.

रुक्मणी चौरसिया
Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

क्या आप कोई ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं, जो आपके सपने और बजट दोनों को मैच करती हो? यदि हां, तो आपके लिए बजाज पल्सर N160 बाइक एकदम बेस्ट है. जहां एक ओर इसके जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ग्राहकों को आकर्षित करता है. वहीं दूसरी ओर Bajaj Pulsar N160 की कीमत इतनी सस्ती है कि इससे आम लोगों की जेब भी ढीली नहीं होती है.  

बजाज पल्सर N160 हाइलाइट्स (Bajaj Pulsar N160 Highlights)

इंजन क्षमता- 164.82 cc

ट्रांसमिशन- 5 स्पीड मैनुअल

कर्ब वेट- 152 किग्रा

ईंधन टैंक क्षमता- 14 लीटर

सीट की ऊंचाई- 795 मिमी

मैक्स पावर- 15.68 बीएचपी

बजाज पल्सर N160 विशेषताएं (Bajaj Pulsar Bike Specifications)

बजाज पल्सर N160 में 14.65 Nm का टॉर्क विकसित होता है. साथ ही इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दोनों के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है. बता दें कि इस बाइक का वजन 152 किलोग्राम है और इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक है.

इसके अतिरिक्त इसमें एलसीडी स्क्रीन स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, गियर पोजीशन इंडिकेटर ऑल-एलईडी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट  भी दिया गया है.

बजाज पल्सर N160 कीमत (Bajaj Pulsar Bike Price)

बजाज पल्सर N160 को सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1,22,854 रुपये और डुअल-चैनल वन के लिए 1,27,853 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है.

बजाज पल्सर N160 प्रतिद्वंद्वियों (Bajaj Pulsar Competitors)

बजाज पल्सर N160 का मुकाबला Hero Xtreme 160R, Yamaha FZ-S Fi V3, Honda XBlade, Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 160 4V से है.

English Summary: 160cc Bajaj Pulsar is becoming the first choice of customers, know why sales are happening indiscriminately Published on: 29 June 2022, 02:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News