1. Home
  2. ख़बरें

चीनी उत्पाद के बहिष्कार से भारतीय एग्री मशीन निर्माता कंपनियों में खुशी, लघु उद्योगों में भी जगी आस

लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद से पूरे देश में चीन का बहिष्कार शुरू हो गया है. व्यापारियों के साथ आम जनता भी चीन को सबक सिखाने के लिए मुहिम में शामिल हो गई है. सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया है.

सिप्पू कुमार
mahindra Tractors

लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद से पूरे देश में चीन का बहिष्कार शुरू हो गया है. व्यापारियों के साथ आम जनता भी चीन को सबक सिखाने के लिए मुहिम में शामिल हो गई है. सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया है. ऐसे में लॉकडाउन के बाद से घाटे में जा रहे भारतीय उद्द्योग-धंधों में नई आस जग गई है. विशेषकर कृषि एवं उससे जुड़े मशीनों का निर्माण करने वाली कंपनियों को अब कुछ मुनाफा दिखने लगा है.

भारतीय कंपनियों को होगा फायदा

भारतीय कृषि जगत में चीन की मशीनों और उत्पादों का बड़ा हाथ हैं. यही कारण है कि देश की बड़ी कंपनियों को भी कई बार भारी नुकसान झेलना पड़ता है. इस समय अगर भारत सरकार चीन के कृषि उपकरणों पर प्रतिबंध लगाती है, तो भारतीय कंपनियों एवं खाद्य क्षेत्र में स्टार्टअप्स की राह देखने वाले युवाओं को बड़ा मुनाफा होगा.

ये खबर भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी ! सरकार रोजगार देने के लिए 6 राज्यों में चलाएगी गरीब कल्याण रोजगार अभियान

incubation centres

कुटीर उद्योगों को होगा लाभ

भारत के बाजार में चीन से आने वाले वाले घरेलू उत्पादों की धूम रही है. यही कारण है कि छोटे व्यापारियों और कामगारों को अधिक मुनाफा नहीं होता है. लेकिन अब चीन के बहिष्कार से कुटीर उद्योगों को लाभ मिलने की संभावना बढ़ गई है.

इन क्षेत्रों में आएगी बहार

भारतीय बाजार में आज से 20 दशक पहले तक ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों का दबदबा था. लेकिन 1990 में ग्लोबलाइजेशन के आन के बाद अचानक इनकी हालत पतली होती चली गई. सबसे अधिक नुकसान चीन में बनने वाले उत्पादों से हुआ. भारतीय कुम्हारों के चाक की गति कब मंद हो गई, किसी को पता ही नहीं लगा. इसी तरह लकड़ी, खिलौना, पटाखों एवं सजावटी उद्योगों का धंधा भी चीन के कारण लगभग बंद हो गया. लेकिन अब चीन के चीन के बहिष्कार की मुहिम से इन क्षेत्रों में आस जगी है.

English Summary: indian agri Agricultural machinery will be in profit after bycott china small industries will also earn money Published on: 19 June 2020, 03:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News