1. Home
  2. ख़बरें

ICAR IARI Result 2022: जारी हुआ परिणाम! चेक करें T1 स्कोर कार्ड, तकनीशियन मेरिट लिस्ट

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने इसके लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित किया था. जिसका परिणाम आज किसी भी समय घोषित किया जा सकता है.

प्राची वत्स
ICAR IARI Result 2022
ICAR IARI Result 2022

ICAR IARI T1 परीक्षा का परिणाम आज यानी 5 मई को आने की संभावना है. उम्मीदवार ICAR IARI T1 परीक्षा का परिणाम  www.iari.res.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा मेरिट सूची और ICAR तकनीशियन कट ऑफ मार्क्स 2022 भी उसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने इसके लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित किया था. जिसका परिणाम आज किसी भी समय घोषित किया जा सकता है. T1 का पद के लिए हजारों उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी ऐसे में देखना यह है कि कितने प्रतिशत उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं.  

उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के बाद IARI T1 Cut Off  देख यह  सुनिश्चित कर लें. जो भी उम्मीदवार Cut Off से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उनका नाम ICAR IARI T1 Merit List में दर्ज किया जाएगा.

आईसीएआर आईएआरआई परिणाम 2022 (ICAR IARI Result 2022)

पिछले पैटर्न और मिली जानकारी के मुताबिक ICAR IARI Result परीक्षा पूरी होने के करीब 20-25 दिनों के अंतराल पर निकालता है. ऐसे में परीक्षा 5 मार्च 2022 को पूरी हो गई थी, उम्मीदवारों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 5 मई 2022 को ICAR IARI तकनीशियन T1 का परिणाम कभी भी आ सकता है.

ये भी पढ़ें: Good News for UP Farmers: यूपी सरकार किसानों से खरीदेगी 1.50 रुपए किलो की दर से गाय का गोबर

इसके अलावा, आप अपनी IARI तकनीशियन मेरिट सूची की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर और लॉगिन आईडी का उपयोग कर सकते हैं और फिर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के बाद यह सुनिश्चित करना आपका काम है कि अपेक्षित कट ऑफ अंक दिखाई दे रहे है या नहीं. Cut Off अंक ही यह निर्धारित करेगा की आप अगले चरण के लिए योग्य हैं या नहीं.

जैसा कि अभी स्कोर कार्ड जारी है, आप सभी को अपने मार्क्स का सही अंदाजा हो गया है. ऐसे में इंतज़ार करें और देखें की आपका क्या अंक है.

English Summary: ICAR IARI Result 2022: ICAR IARI Result out! Check T1 Score Card, Technician Merit List Published on: 05 May 2022, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News