आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) एक बेहद अहम दस्तावेज बन गया है. इसका इस्तेमाल बैंक में खाता (Bank Account) खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स (Income Tax) जमा करने और लोन लेने के लिए किया जाता है. अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो इस अहम दस्तावेज को ज़रूर बनवा लें, क्योंकि इसके जरिए कई काम आसानी से हो जाते हैं. बता दें कि पैन कार्ड में 10 डिजिट का एक नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स विभाग (Department of Income Tax) द्वारा जारी किया जाता है. अगर आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके द्वारा आप मात्र 10 मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं. इसका तरीका बेहद आसान है, तो आइए आपको PAN Card बनवाने का तरीका बताते हैं.
PAN Card मुफ्त में पाने का तरीका (How to get PAN Card for free)
-
सबसे पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं.
-
यहां बाईं ओर Instant PAN through Aadhaar का विकल्प दिया होगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
-
इसके बाद एक नया पेज खुल सामने आएगा. जहां आपको Get New Pan का विकल्प नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
ये खबर भी पढ़े: खुशखबरी ! HDFC Bank ने लॉन्च किया Shaurya KGC Card, खरीद पाएंगे फार्म मशीनरी, बीज और खाद
-
अब फिर एक नया पेज आइएगा, जहां आपको अपना आधार कार्ड संख्या (Aadhaar Card Number) डालना है. यहां अपना आधार नंबर डाले और 'I Confirm' को टिक कर दें.
-
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसको साइट पर डालकर वेरिफाई करना होगा.
-
इसके वेरिफिकेशन होने के बाद आपको e-PAN जारी कर दिया जाएगा.
-
इसमें आवेदनकर्ता को pdf फॉर्मेट में पैन कार्ड की एक कॉपी मिलती है, जिसपर QR Code होता है.
-
इस क्यूआर कोड में आवेदक का डेमोग्राफिक डिटेल और फोटो होता है.
-
आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की तरफ से इंस्टैंट पैन कार्ड (Instant PAN Card) मिलने में मात्र 10 मिनट ही लगते हैं. अब तक कुल 6.7 लाख लोगों का इंस्टैंट पैन जेनरेट किया जा चुका है.
ये खबर भी पढ़े: SBI की इस नई सेवा से घर बैठ बढ़ाएं Kisan Credit Card की लिमिट, जानें अन्य कई फायदे
Share your comments