वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी दस्तावेज बन गया है, जिसकी ज़रूरत हर जगह पड़ती है. मगर आधार कार्ड होल्डर्स कभी इसकी हार्ड कॉपी रखना भूल जाते हैं, तो कभी आधार कार्ड खो जाता है, तो कभी कई और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपकी इस समस्या का समाधान UIDAI ने कर दिया है. अब आप किसी भी जगह से अपनी जानकारी देकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे कि फोन में डाउनलोड किया गया आधार कार्ड अलग होता है, तो ऐसा नहीं है.
आपको बता दें कि फोन में डाउनलोड किया गए आधार कार्ड में भी आपका नाम, पता, फोटो, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ समेत सभी जानकारी छपी होती है. इसके साथ ही डाउनलोड किए गए आधार कार्ड में उसे बनाने की तारीख और डाउनलोड करने की तारीख भी लिखी रहती है. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में UIDAI ने यह स्पष्ट कर दिया था कि डाउनलोड किया गया आधार कार्ड या इ-आधार कार्ड भी सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक पत्र है, इसलिए इसकी भी मान्यता छपे हुए आधार कार्ड की तरह ही होनी चाहिए. आइए आज आपको मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Ration Card: राशन कार्ड से जुड़े हर सवाल के जवाब के लिए हैं ये 2 सरकारी पोर्टल, जानें इनकी खासियत
आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर https://eaadhaar.uidai.gov.in/ जाना होगा. इस वेबसाइट के खुलने के बाद इ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिशा निर्देश दिये रहेंगे, जिसको आपको फॉलो करना है और जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे भर देना है. आप दो तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
1. अपना आधार कार्ड के नंबर का इस्तेमाल करके
2. इनरॉलमेंट आईडी भर कर, जो आपको आधार फार्म जमा करने के समय मिलता है.
ये खबर भी पढ़े: Aadhaar Card से जुड़ी कोई भी दिक्कत है, तो घर बैठे करें शिकायत दर्ज
आधार नंबर से कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
-
सबसे पहले आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना होगा.
-
यहां कुछ विकल्प आएंगे, इसमें आप मास्क आधार का चयन कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आप अपने आधार नंबर को छुपा सकते हैं.
-
वेरिफिकेशन के लिए कैपेचा भरे.
-
इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है, जिससे आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आ सके.
-
फिर UIDAI के सर्वेक्षण के सवालों का जवाब देना है.
-
इसके बाद वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करना है.
-
इस तरह आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, जो पासवर्ड के जरिए ही खुल पाएगा.
-
बता दें कि इसको खोलने के लिए एक पासवर्ड है. आपको अपने अंग्रेजी नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल लेटर्स) को डालने होंगे. इसके बाद जन्म का वर्ष डालना होगा.
-
इसके बाद आपका आधार कार्ड खुल जाएगा.
इनरॉलमेंट आईडी से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
-
इसके लिए सबसे पहले 14 अंको का इनरॉलमेंट नंबर डालना होगा.
-
इसके साथ ही समय और तारीख डालें, जो आपके इनरॉलमेंट स्लिप में अंकित है.
-
अब मास्क आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
-
इसके बाद ऊपर बताए गए तरीकों के जरिए आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके देख सकते है, साथ ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Share your comments