1. Home
  2. ख़बरें

Hepatitis Day: हेपेटाइटिस वायरस से बचने में न करें चूक, जानें इस वायरस के लक्षण और रोकथाम

हेपेटाइटिस (Hepatitis) एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसमें लिवर से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है, जिससे इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके.

कंचन मौर्य

हेपेटाइटिस (Hepatitis) एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसमें लिवर से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है, जिससे इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके.

क्या है हेपेटाइटिस? (What is Hepatitis?)

यह बीमारी लिवर से जुड़ी होती है, जिसमें लिवर की कोशिकाएं सूज जाती हैं और क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. इसके मामूली संक्रमण से आप सही हो सकते हैं. अगर इसके कुछ हफ्तों में लक्षण दिखाई दें, तो वह एक्यूट हेपेटाइटिस की श्रेणी में आता है. इसके लक्षण लंबे समय तक रह सकते हैं. इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. वैज्ञानिकों की मानें, तो 5 तरह के वायरसों हैं, जिके द्वारा यह बीमारी होती है. इन्हें ए, बी, सी, डी और ई नाम दिया गया है.

अगर हेपेटाइटिस बी वायरस की बात करें, तो यह संक्रमित रक्त, सीमन और दूसरे बॉडी फ्ल्यूड के द्वारा संचरित होता है. यह वायरस जन्म के समय संक्रमित मां से बच्चे तक पहुंच सकता है. इसको अलावा क्रॉनिक हेपेटाइटिस बी या सी प्रमुख रूप से लिवर पर आक्रमण करता है. आमतौर पर इसके लक्षण 15 से 180 दिनों में दिखाई देते हैं.

क्यों होता है हेपेटाइटिस? (Why does hepatitis?)

  • विभिन्न तरह के संक्रमण होना

  • शराब, ड्रग्स या अन्य तरह का नशा करना

  • ऑटोइम्यून डिसीज भी बीमारी का कारण बन सकती है

  • कुछ निश्चित दवाओं के इस्तेमाल के दुष्प्रभाव से बीमारी हो सकती है

ये खबर भी पढ़े: गैस सब्सिडी और मनरेगा की दिहाड़ी घर आकर देगा डाकिया, बस करना होगा ये ज़रूरी काम

हेपेटाइटिस के लक्षण (Symptoms of hepatitis)

  • बुखार आना

  • डायरिया

  • थकान, भूख न लगना और उल्टी आना  

  • पेट दर्द और दिल घबराना

  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना

  • वजन घटना

  • सिर दर्द, चक्कर आना, खुजली रहना

  • महिलाओं में मासिक धर्म का गड़बड़ा जाना 

  • यूरिन का रंग गहरा हो जाना, साथ ही मल का रंग पीला हो जाना 

  • पीलिया जैसे लक्षण दिखाई देना

  • लिवर का आकार बढ़ जाना

हेपेटाइटिस से होने वाली समस्याएं (Hepatitis problems)

  • क्रॉनिक लिवर डिसीज 

  • लिवर सिरोसिस 

  • लिवर कैंसर 

  • लिवर फेल्योर 

  • किडनी फेल्योर

हेपेटाइटिस की रोकथाम (Hepatitis prevention)

  • साफ-सफाई रखें

  • टैटू के लिए स्टरलाइज नीडल का उपयोग करें

  • सुरक्षित शारीरिक संबंध ही बनाएं.

  • अपने टूथब्रश और रेजर को किसी और के साथ साझा न करें.

  • शराब का ज्यादा सेवन न करें

  • टॉयलेट से आने के बाद सफाई का ध्यान रखें

ये खबर भी पढ़े: Indian Bank: किसानों को 7% ब्याज पर मिल रहा कृषि आभूषण लोन, इन दस्तावेज़ की पड़ेगी ज़रूरत

English Summary: Hepatitis virus symptoms and prevention information Published on: 28 July 2020, 11:39 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News