1. Home
  2. ख़बरें

कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं में लाना है एक्स्ट्रा मार्क्स, तो जल्द लगाएं पौधे

हरियाणा के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, राज्स के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने छात्रों को लेकर एक नई नीति बनाई है. इसके तहत छात्रों के नंबरों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है.

कंचन मौर्य
Plant
Plant

हरियाणा के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, राज्स के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने छात्रों को लेकर एक नई नीति बनाई है. इसके तहत छात्रों के नंबरों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है.

छात्रों को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के उन छात्रों को एक्स्ट्रा मार्क्स (Extra Marks) दिए जाएंगे, जो पौधे लगाएंगे. इसके साथ ही उसकी देखभाल भी करेंगे. यह प्रावधान फाइनल एग्जाम में कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स देकर पूरा किया जाएगा. यह राज्य के स्कूली शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले स्कूलों के छात्रों के लिए होगा. इसके प्रारूप पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

आपको बता दें कि राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्ट द्वारा पंचकूला जिले में मोरनी पहाड़ियों में स्थित 'नेचर कैंप' थापली और प्राकृतिक रास्तों के मनोरम दृश्य के बीच एक पंचकर्म स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है. इस दौरान ही छात्रों को एक्स्ट्रा मार्क्स (Extra Marks) देने की बात कही गई है.

सीएम ने कहा कि पड़ोसी क्षेत्रों के युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इनके साथ ही गतिविधियों के संचालन के लिए एक क्लब बनाया जाएगा. इसका नाम 'फ्लाइंग सिख' (दिवंगत) मिल्खा सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

बता दें कि इससे पहले लोगों को रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए मनाली या फिर अन्य स्थानों पर दूर जाना पड़ता था. मगर अब इस तरह की गतिविधियां शिवालिक पहाड़ियों की पृष्ठभूमि के बीच स्थित मोरनी हिल्स क्षेत्र में शुरू होंगी. इससे न केवल लोग रोमांचक गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा आस-पास के क्षेत्र का आर्थिक विकास भी हो सकेगा.

English Summary: haryana government will give extra marks to students for planting saplings Published on: 22 June 2021, 04:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News