1. Home
  2. ख़बरें

Haryana Budget 2021 में कृषि क्षेत्र के लिए हुआ 6,110 करोड़ रुपये व्यय करने का ऐलान

हरियाणा के मुख्यआमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दूसरा बजट 1,55,645 करोड़ रुपये का पेश किया. बता दें, कि पिछले वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक बजट प्रस्ताव पेश किया गया है. जिसमें 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा. गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार का बजट टैब के जरिए ऑनलाइन पेश किया गया.

मनीशा शर्मा
budget
Budget

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दूसरा बजट 1,55,645 करोड़ रुपये का पेश किया. बता दें, कि पिछले वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक बजट प्रस्ताव पेश किया गया है. जिसमें 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा. गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार का बजट टैब के जरिए ऑनलाइन पेश किया गया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गणपति वंदना 'वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ:, निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्व कार्येशु सर्वदा' मंत्र पढ़कर बजट भाषण शुरू किया था. जोकि तकरीबन 2 घंटे 34 मिनट का रहा. ऐसे में आइये जानते हैं बजट 2021 में क्या खास रहा...

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 5,080 गांवों में 24 छंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है. अब अन्य गांवों को भी इस योजना में शामिल करेंगे. 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी.

सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपए की वृद्धि कर दी है. अब यह पेंशन 2500 रुपए कर दी गई है. यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी.

 

मुख्यमंत्री ने अंत्योदय उत्थान अभियान शुरू करने की घोषणा की. इसके तहत एक लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान करक उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने

 

1.80 लाख रुपए प्रति वर्ष आय और 5 एकड़ प्रति परिवार तक की कुल जोत वाले परिवारों को सालाना 6 हजार रुपए की वित्तीय मदद मिलेगी.

कृषि क्षेत्र के लिए पेश हुआ 6,110 करोड़ रुपये का बजट

बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 6,110 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव किया गया है. यह 2020-21 के 5,052 करोड़ रुपये के व्यय की तुलना में 20.9 प्रतिशत अधिक है. इसमें से 2,998 करोड़ रुपये कृषि और कृषक कल्याण, 489 करोड़ रुपये बागवानी, 1,225 करोड़ रुपये पशुपालन और डेयरी, 125 करोड़ रुपये मत्स्यपालन और 1,274 करोड़ रुपये सहकारिता के लिए रखे गए हैं.

सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने किसानों के ऋणी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से आज हरियाणा को देश का प्रमुख खाद्यान्न उत्पादक बनाया है. कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है. हम किसानों की आय को दोगुना करने को प्रतिबद्ध हैं.’’

English Summary: Haryana Budget 2021 Announces Spending of Rs 6,110 Crore for Agriculture Sector Published on: 13 March 2021, 05:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News