1. Home
  2. ख़बरें

देशभर में बढ़ी अरोमा प्रोडक्ट की मांग, 200 करोड़ तक पहुँच सकता है कारोबार

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात की और किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से जम्मू-कश्मीर के लिए एक एकीकृत अरोमा डेयरी उद्यमिता का प्रस्ताव रखा. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में पशुपालन के साथ-साथ डेयरी संसाधनों का प्रचुर भंडार है और सुझाव दिया कि इसे अरोमा मिशन के साथ प्रभावी ढंग से एकीकृत किया जा सकता है, जिसे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा इस केंद्र शासित प्रदेश में पहले ही शुरु किया जा चुका है.

प्राची वत्स
Aroma Farming
Aroma Farming

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात की और किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से जम्मू-कश्मीर के लिए एक एकीकृत अरोमा डेयरी उद्यमिता का प्रस्ताव रखा. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में पशुपालन के साथ-साथ डेयरी संसाधनों का प्रचुर भंडार है और सुझाव दिया कि इसे अरोमा मिशन के साथ प्रभावी ढंग से एकीकृत किया जा सकता है, जिसे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा इस केंद्र शासित प्रदेश में पहले ही शुरु किया जा चुका है.

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इससे एकीकृत अरोमा डेयरी उद्यमिता का मार्ग प्रशस्त होगा, लम्बे समय तक विकास को सुनिश्चित होगा, इस माध्यम से आय में वृद्धि के साथ साथ किसानों की जिंदगी में नए रास्ते भी खुलेंगे.

क्या है अरोमा मिशन

भारत में आज भी ज्यादातर किसान पारम्परिक तरीकों से खेती करना पसंद करते है. इसके पीछे जानकारी का आभाव शुरू से होता आया है. ऐसी दिक्कतों से झुटकारा दिलाने के लिए CSIR ने देश भर में अरोमा मिशन नाम से इस अभियान को 2017 में शुरू किया था. इस मिशन के तहत उन सभी किसानों को सुगंधित फसलों की उपज पर जानकारी देना था ताकि वो भी पारम्परिक तरीकों से हट कर इस तरह की खेती को भी कर सकें.

मिशन को सफल बनाते हुए पिछले कई सालों में किसानों के बीच मेंथा, खस, पामारोजा, जिरेनियम, लेमन ग्रास जैसी कई अन्य सुगंधित फसलों की खेती करने की आदत बढ़ी है. इन फसलों की खास बात है की ये कम लगत में भी अच्छा मुनाफा दिलाती है. इन से निकलने वाली सुगन्धित तेलों का इस्तेमाल दवा, परफ्यूम, कॉस्मेटिक आइटम्स, हर्बल प्रोडक्ट जैसे चीज़ों के उत्पादन में किया जाता है. 

इन उद्योगों के लिए सालाना अतिरिक्त 700 टन आवश्यक तेलों का उत्पादन होता है. बढ़ती मांग और तेलों के उपयोग को देखते हुए आने वाले समय मे कम से कम 200 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. जिसका सीधा मुनाफा हमारे देश के किसानों को भी मिलेगा. 

English Summary: Growing Demand for Aroma Products Published on: 27 September 2021, 02:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News