1. Home
  2. ख़बरें

सरकार का बड़ा फैसला, साबुत तुअर दाल से हटाया गया सीमा शुल्क

केंद्र सरकार ने हाल ही में साबुत तअर की दाल से 10 प्रतिशत सीमा शुल्क को हटा दिया है. अन्य प्रकार के तुअर उत्पादों में सीमा शुल्क लगता रहेगा. बता दें कि तुअर के दाल में कम उत्पादन की आशंका के चलते ये फैसला लिया गया है.

निशा थापा
तुअर दाल से हटाया गया सीमा शुल्क
तुअर दाल से हटाया गया सीमा शुल्क

देश में दाल का उत्पादन और खपत बड़े पैमाने में की जाती है, ऐसे दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के बीच लोगों की जेब भी ढीली होती जा रही है. एनएसो द्वारा जारी आंकड़ो की मानें तो बीते 8 सालों में लोगों की प्रति व्यक्ति आय 86647 रुपए से बढ़कर 172000 रुपए हो गई है.

लेकिन वहीं जहां एक तरफ लोगों की आय में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ महंगाई भी लोगों के घरों में अटैक करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने होली से पहले आम जनता को खुशखबरी दी है. बता दे कि सरकार ने साबुत तुअर दाल में लगने वाले 10 फीसदी सीमा शुल्क को हटा दिया है. सरकार ने यह फैसला साबुत तुअर की दालों में मनचाही अनियंत्रित कीमतों को कम करने के लिए लिया है.

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना

बता दें कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने 3 मार्च को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि 4 मार्च से साबुत तुअर की दालों में कोई भी सीमा शुल्क नहीं लगाया जाएगा. तो वहीं दूसरी तरफ साबुत तुअर दाल से परे बाकी सभी तुअर उत्पादों में 10 फीसदी की दर से सीमा शुल्क लगता रहेगा.

कम उत्पादन की आशंका से लिया गया फैसला

बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला देश में तुअर दाल के कम उत्पादन की संभावना को देखते हुए लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Nano DAP: भारत सरकार ने नैनो DAP को दी मंजूरी, किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि मंत्रालय के शुरुआती अनुमानों अनुसार जुलाई 2022-जून 2023 सत्र में तुअर दाल के उत्पादन में गिरावट के साथ 38.9 लाख टन रहने की संभवना है, जो कि बीते सत्र में 43.4 लाख टन था. ऐसा इसलिए है कि इस बार वक्त पर बारिश ना होने के कारण फसल को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, जिसका असर अब उत्पादन में भी देखने को मिलेगा.

English Summary: Government's big decision, customs duty removed from whole toor dal Published on: 06 March 2023, 01:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News