1. Home
  2. ख़बरें

Subsidy on Reaper Grinder: रीपर ग्राइंडर मशीन से कई घंटों का काम महज 60 मिनट में होगा पूरा, सरकार दे रही 50% सब्सिडी

रीपर ग्राइंडर मशीन (Reaper Grinder Machine) गेहूं की फसल के साथ अन्य कई तरह की फसल को भी सरलता से पूरा कर सकती है. इसे खरीदने के लिए सरकार की तरफ से भी 50% तक सब्सिडी दी जा रही है...

लोकेश निरवाल
रीपर ग्राइंडर मशीन पर मिलेगी 50% सब्सिडी
रीपर ग्राइंडर मशीन पर मिलेगी 50% सब्सिडी

आधुनिक खेती (modern agriculture) करने के लिए देश के किसान भाइयों के लिए कृषि उपकरण किसी वरदान से कम नहीं है. इसके इस्तेमाल से खेत के बड़े से बड़े कार्यों को भी सरलता से कुछ ही मिनटों में पूरा कर लिया जाता है. गेहूं की फसल में किसानों की सबसे अधिक लागत व अधिक समय लगता है. क्योंकि गेहूं की बुवाई से लेकर कटाई (wheat harvest) किसानों का सबसे अधिक पैसा खर्च होता है. लेकिन अब बाजार में इन सब कार्य को पूरा करने के लिए कई तरह की नई-नई मशीन उपलब्ध हैं, जिसके इस्तेमाल से किसान अपने इस कठिन कार्यों को कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं. हम बात कर रहे है रीपर ग्राइंडर मशीन (Reaper Grinder Machine) की. जो गेहूं की फसल के लिए बेहद मददगार है. तो आइए इस मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं...

1 एकड़ खेत का 1 घंटे में निपटारा

रीपर ग्राइंडर मशीन (Reaper Grinder Machine) करीब 1 घंटे में 1 एकड़ खेत में बेहतरीन तरीके से कार्य कर सकती है. बता दें कि यह 1 एकड़ गेहूं की फसल की कटाई मात्र 1 घंटे में समाप्त कर सकती है. इस मशीन को चलाना भी बहुत ही सरल है, इसे आप अपने दोनों हाथों से सरलता से चला सकते हैं. जैसे कि आप साइकिल या फिर बाइक चालते हैं ठीक उसी तरह आपको इसे भी चलाना है. बस फर्क इतना है कि इसे चलाते समय आपको भी इसके साथ पैदल चलना होगा. इसके अलावा यह अलग-अलग मॉडल में भी आती है, जिसके ऊपर आप बैठकर कटाई कर सकते हैं.

रीपर ग्राइंडर मशीन पर 50% मिलेगी सब्सिडी (50% subsidy will be given on reaper grinder machine)

अगर आप इस मशीन को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सरकार की भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. रीपर ग्राइंडर मशीन के लिए सरकार की तरफ से लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है. यह सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग केंद्र या फिर मशीन खरीदते समय सरकार की पॉलिसी की जानकारी प्राप्त करना होगी.

5-10 मजदूरों का काम अकेले करेगी मशीन

रीपर ग्राइंडर मशीन की मदद से किसान 5-10 मजदूरों का काम खुद अकेले कर सकता है. जहां पहले उसे गेहूं की फसल कटाई के लिए मजदूरों को अधिक पैसा देना होता था. वहीं अब इस मशीन को खरीदकर अपने पैसे की भी बचत कर सकता है. इसके अलावा आप इस मशीन की सहायता से गेहूं, धान, जौ, सरसों, बाजरा की फसल की आसानी से कटाई कर पाएंगे.

रीपर ग्राइंडर मशीन की खासियत (Features of Reaper Grinder Machine)

  • यह मशीन फसल कटाई के बाद खुद उपज को साइड में अलग कर देती है.

  • इसके अलावा यह फसल की पूली भी तैयार कर देती है.

  • इसकी मदद से आप 5 फीट लंबी फसलें की कटाई आसानी से कर पाएंगे.

  • अगर आप इसे लगातार 1 घंटा खेत में चलाते हैं, तो यह सिर्फ 1 लीटर तेल की खपत करेगा.

ये भी पढ़ेंः Greenland Company से 50% सब्सिडी पर खरीदें रीपर बाइंडर मशीन

रीपर ग्राइंडर मशीन की कीमत (Reaper grinder machine price)

भारतीय बाजार में इस रीपर ग्राइंडर मशीन की कीमत लगभग 50 हजार रुपए से शुरू होकर 5 लाख रुपए तक है. जो कि किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती है. a

English Summary: Government Subsidy Reaper grinder machine will do 1 acre farm work in 1 hour, will get 50% subsidy Published on: 17 February 2023, 04:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News