1. Home
  2. ख़बरें

EPFO दे रहा रोजगार का सुनहरा मौका, नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए यह लेख बेहद ही ख़ास है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) नौकरी का अवसर प्रदान कर रहा है.

स्वाति राव
Government Job
Government Job

नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए यह लेख बेहद ही ख़ास है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) नौकरी का अवसर प्रदान कर रहा है.

देश के युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का यह अच्छा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है. योजना ऐसी कंपनियों के लिए लागू होगी, जिनका EPFO के साथ अक्‍तूबर, 2020 से पहले पंजीकरण हो चुका है.

आवेदन लिंक (Application Link)

उम्मीदवार इसकी https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php  लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसी कंपनी में नियुक्‍त होने वाले कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान सरकार करेगी. इतना ही नहीं कंपनी की ओर से पीएफ में जाने वाली राशि का भुगतान भी सरकार की ओर से किया जाएगा.

एबीआरआई योजना क्या है? (What Is Abri Scheme?)

एबीआरआई (ABRY)  योजना के तहत, सरकार कर्मचारी और नियोक्ता के हिस्से को भविष्य निधि (पीएफ) में 2 साल के लिए जमा करेगी. इससे कंपनियों को अधिक संख्या में नौकरियां देने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ नौकरी मिलने के 24 महीने बाद तक उठाया जा सकता है. इसमें सरकार कर्मचारी के वेतन का 24 प्रतिशत योगदान देगी. यानी 12 फीसदी कर्मचारी और 12 फीसदी नियोक्ता की ओर से योगदान दिया जाएगा.

इसे पढें -सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक जल्द करें आवेदन

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ (Who Will Get The Benefit Of This Scheme)

  • ABRY योजना का लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को दिया जाएगा जिनका वेतन 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम होगा.

  • जब कर्मचारी का वेतन 15 हजार मासिक की सीमा को पार कर जाता है, तो सरकार द्वारा उसके पीएफ खाते में किया जाने वाला योगदान को  रोक दिया जाएगा.

  • इसके अलावा जिस कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 1,000 से अधिक होगी, उसे भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

72 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा (72 Lakh Employees Will Benefit)

कार्मिक मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से करीब 71.8 लाख नए कर्मचारियों के लाभान्वित होने की उम्मीद है. इस योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक ईपीएफओ में पंजीकरण कराने वाले कर्मचारियों को अगले दो साल तक सरकार की ओर से पीएफ अंशदान का लाभ दिया जाएगा. यह योजना उन कंपनियों के लिए लागू होगी, जो अक्टूबर, 2020 से पहले ईपीएफओ में पंजीकृत हैं.

English Summary: Government Jobs, Apply here for government job recruitment in EPFO Published on: 14 February 2022, 04:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News