1. Home
  2. ख़बरें

Big News: यूपी के राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4 महीनें में तीन बार बढ़ेगा वेतन

राज्यकर्मियों को मिलने जा रहा ट्रिपल तोहफा, 4 महीना में तीन बार होगी वेतन में बढ़ोतरी, पेंशन धारकों को भी मिलेगा इसका लाभ...

निशा थापा
good news for state emplyoyees
good news for state emplyoyees

यूपी सरकार अपने कर्मचारियों को एक बार फिर से तोहफा देने जा रही है, अगले तीन से चार महीना में राज्य कर्मचारियों के वेतन में तीन बार वृद्धि की जाएगी. जनवरी 2022 का महंगाई भत्ता जिसमें केंद्र ने डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी, लेकिन राज्य कर्मचारियों के लिए इसे लागू नहीं किया गया था, संभावना है कि जनवरी का डीए जुलाई में मिल सकता है. दूसरा, सालाना बढ़ने वाला वेतन जो कि जुलाई में बढ़ सकता है और तीसरा जुलाई के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

पेंशन धारकों को भी मिलेगा इससे लाभ (Pension holders will also get benefit)

बता दें कि यूपी राज्य के कर्मचारियों के साथ रिटायर्ड कर्मियों को भी दो महंगाई भत्ते का फायदा मिलना तय है. राज्य में करीब 16 लाख कर्मचारी है जो राज्य सरकार के अधिन कार्य कर रहे हैं, तो वहीं करीब 12 लाख रिटायर्ड कर्मी हैं. जिन्हें  महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च महीने में ही जनवरी 2022 के डीए का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को दे दिया था.

मगर राज्य के कर्मचारीयों को इसका लाभ आने वाले जुलाई महीने में मिलने के आसार है. सूत्रों की मानें तो वित्त विभाग ने जनवरी 2022 में बढ़ने वाले तीन फीसदी डीए व डीआर की फाइल तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दी है. 22 जून तक मुख्यमंत्री ने इस फाइल को स्वीकृत कर दिया तो इसका भुगतान इसी महीने के वेतन के साथ हो जाएगाअन्यथा जुलाई के वेतन के साथ यह मिलेगा.

5 फीसदी तक होगा डीए में इजाफा (DA will increase 5%)

आपको बता दें कि अप्रैल और मई में महंगाई दर बढ़ी है. लेबर ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक इन दो महीनों में कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स के मुताबिक महंगाई दर 4.6 फीसदी है.

यह भी पढ़े : E-Cycle Subsidy: ई-साइकिल पर मिलेगी 7 हजार रुपये तक सब्सिडी, जानिए क्या है पात्रता

जून माह में महंगाई इंडेक्स और बढ़ने की आशंका है. ऐसा होने पर जुलाई 2022 में डीए/डीआर की दर फीसदी तक जा सकती है. आंकड़ों की माने तो साल 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब DA में इतना उछाल देखने को मिलेगा. बता दें कि अभी महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत दिया जाता है.

English Summary: good news for up state employees Salary will increase thrice in 4 months Published on: 19 June 2022, 05:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News