1. Home
  2. ख़बरें

Gokulpuri Metro Station: दिल्ली के गोकुलपुरी में बड़ा हादसा, मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, 1 की मौत

Gokulpuri Metro Station: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक बड़ा हादसा पेश आया है. हादसा दिल्ली के गोकुलपुरी में हुआ, जहां गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. जबकि, एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

बृजेश चौहान
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा

Gokulpuri Metro Station: राजधानी दिल्ली में आज सुबह बड़ा हादसा पेश आया है. हादसा दिल्ली के गोकुलपुरी में हुआ, जहां गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. जबकि, एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जब यह हादसा हुआ, तब मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर ट्रैफिक चालू था. तभी ये व्यक्ति मलबे की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. 

मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर उठे सवाल 

अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस हादसे में कितने लोगों को नुकसान पहुंचा है. यहां हैरान करने वाली बात तो ये है की दिल्ली मेट्रो का पिंक रूट अभी नया बना है. बावजूद इसके ये हादसा हो गया. ऐसे में मेट्रो स्टेशन के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

बता दें कि ये हादसा सुबह 11 बजे हुए. जब गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर सब कुछ सामान्य चल रहा था. तभी अचानक, प्लेटफॉर्म की दीवार का एक टुकड़ा अचानक सड़क पर गिरने लगा. उस समय सड़क पर ट्रैफिक भी चल रहा था. क्योंकि, प्लेटफॉर्म का टूटा हिस्सा सड़क वाली तरफ था, इसलिए अधिकांश मलबे सड़क के किनारे वाले हिस्से पर गिरा. इससे कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए.

एक व्यक्ति के घायल होने की खबर

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार टीमें मौके पर पहुंची. इसके बाद एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया. खबरों की मानें तो हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि, कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है. हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर मलबा बिखरा दिखाई दे रहा है. मेट्रो स्टेशन के पास बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है. एनडीआरएफ की टीम सड़क से मलबा हटाने में जुटी हुई है.

English Summary: Gokulpuri Metro Station part collapsed many people injured delhi Metro Station accident Published on: 08 February 2024, 12:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News