1. Home
  2. ख़बरें

31 मार्च तक 50% बिजली बिल माफ़ करवाने का खुल्ला ऑफर, ऐसे उठाएं इसका लाभ

किसानों के बोझ को कम करने और उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, औरंगाबाद का जो भी किसान अपने कृषि पंपों के बिजली बिल पर 50 प्रतिशत की रियायत चाहता है तो उसके लिए 31 मार्च 2022 तक दरवाज़े खुले रहेंगे. इसके बाद अप्रैल में सिर्फ आपको 30 प्रतिशत तक की ही छूट मिल सकेगी.

रुक्मणी चौरसिया
Do farmers get free electricity?
Do farmers get free electricity?

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले (Aurangabad District, Maharashtra) के किसानों के लिए एक अहम ख़बर है. दरअसल, एमएसईडीसीएल (MSEDCL) की कृषि-विद्युत नीति (Agriculture Pump Electricity Connection Policy) के तहत बिजली बिल पट 50 प्रतिशत छूट की आखिरी तारीख़ अब दूर नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए महज़ 47 दिन ही बाकि रह गए हैं.

कृषि पंपों के बिजली बिल 50% माफ़ (Electricity bill of agricultural pumps 50% waived)

यदि औरंगाबाद का जो भी किसान अपने कृषि पंपों के बिजली बिल पर 50 प्रतिशत की रियायत (50% concession on electricity bill of agricultural pumps) चाहता है, तो उसके लिए 31 मार्च 2022 तक दरवाज़े खुले रहेंगे. इसके बाद अप्रैल में सिर्फ आपको 30 प्रतिशत तक की ही छूट मिल सकेगी.

बिजली बिल माफ़ करने का प्रावधान (Electricity Bill Waiver)

  • MSEDCL के तहत महाराष्ट्र में कम से कम 44 लाख किसानों को कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति (Agriculture Pump Electricity Connection Policy) के तहत लाभ देने का प्रस्ताव रखा गया था.

  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों के बिजली बिल पर 15,000 करोड़ रुपये की छूट देने को कहा गया था.

  • यह नीति राज्य भर में कृषि पंपों (Agricultural Pumps) के लिए तत्काल बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करती है.

  • सरकार बिजली बिल बकाया पर ब्याज में राहत और विलंबित भुगतान शुल्क (DPS) में राहत भी देती है.

एमएसईडीसीएल (MSEDCL) के एक अधिकारी का कहना है कि "डीपीसी और ब्याज पर छूट के साथ, हमने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल राहत दी थी और अब अगर किसान अपने बकाया बिजली बिल का 50% भुगतान करते हैं".

जल्द चला लें अपना बिजली बिल (Pay your electricity bill soon)

सूत्रों ने कहा कि अतीत में लगभग 15,000 करोड़ रुपये की कुल राहत में से 10,421 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गए थे. जबकि 4,672 करोड़ रुपये ब्याज और विलंबित भुगतान शुल्क में माफ किए गए थे.

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा कम, जानें किन किसानों को मिलेगा लाभ

MSEDCL ने सभी किसानों से अपने लंबित बिजली बिलों (Pending Electricity Bills) को जल्द से जल्द चुकाने की अपील की है.

यदि आप इस योजना के पात्र हैं इसमें अप्लाई करने के लिए इच्छुक हैं तो 31 मार्च तक अपने करीबी बिजली विभाग (Nearest Electricity Department) में जाकर अपना बिजली बिल 50 प्रतिशत तक माफ़ करवा लें.

English Summary: Get 50% electricity bill waived by 31st March Published on: 12 February 2022, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News