फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिसे FSSAI के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर सरकारी भर्तियां निकाली हैं. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल, 2021 है. इसके बाद से किए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) -38
पदों का नाम (Name of Posts)
प्रिंसिपल मैनेजर - जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पब्लिक रिलेशन मार्केटिंग- 01
ज्वाइंट डायरेक्टर- 12 (टेक्निकल – 9, एडमिन फ़ाइनेंस -3)
मैनेजर मार्केटिंग- 02
मैनेजर सोशल वर्कर और साइकोलॉजी एंड लेबर एंड सोशल वेलफेयर- 01
सीनियर मैनेजर- 01
सीनियर मैनेजर- 01
डिप्टी डायरेक्टर टेक्निकल- 11
डिप्टी डायरेक्टर एडमिन एंड फाइनेंस- 06
मैनेजर- 03
आवेदन करने की शुरुआती तिथि – 16 अप्रैल, 2021
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 15 मई, 2021
FSSAI पदों के लिए चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (85%)
साक्षात्कार (15%)
कैसे करें आवेदन (How to apply)
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) भर्ती के लिए FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट- fssai.gov.in पर जा कर 15 मई, 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://fssai.gov.in/fssaideputation/login.php
Share your comments