योगी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अब राज्य में राशन दुकानों से मुफ्त गेहूं-चावल का वितरण बंद होने जा रहा है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत मिलने वाले राशन पर अब कार्डधारकों को मूल्य चुकाना पड़ सकता है.
हालांकि, इस पर लगने वाले मूल्य रियायती होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि एनएफएसए के तहत फ्री राशन की योजना जून महीने तक के लिए ही थी. इसके बाद में उसे बढ़ाया गया था.
योगी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद अप्रैल से जून तक के लिए फ्री-राशन जनता को दिया जा रहा था. वहीँ जून महीने वाला गेहूं-चावल राशन कार्डधारकों को फ्री में दिया. अब जुलाई के नियमित वितरण के लिए कार्डधारकों से आवंटन के अनुसार पैसे जमा करवाए गए हैं.
मुफ्त चना, तेल, नमक भी होगा बंद
लगभग 9 महीने से कार्डधारकों को मुफ्त में चना, तेल और नमक दिया जा रहा था. नए आदेश के बाद अब यह भी बंद होने जा रहा है. मुफ्त राशन के साथ इसे भी जून तक बढ़ाया गया था, लेकिन अब इस पर भी विराम लगने की खबर सामने आ रही है.
तेल, चना, नमक आपूर्ति करने वाली एजेंसी नैफेड ने तीनों खाद्य वस्तुओं को समायोजित करते हुए जिले से आवंटन मांगा है. इस प्रतिक्रिया पर जानकारों ने अपनी राय देते हुए कहा कि इस योजना को भी बंद किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी ने फिर बढ़ाई दूध की कीमत, यहां पर जानें नए रेट
ऐसे में यह कह पाना की यह योजना पूरी तरह से बंद हो चुकी है यह गलत होगा. जैसे ही कोई आधिकारिक बयान सामने आता है हम आपको अवश्य सूचित करेंगे.
Share your comments