1. Home
  2. ख़बरें

गजब! 5 फीट की लौकी देखकर सब रह गए दंग, उत्पादन प्रति हेक्टेयर 700 से 800 कुंतल, जानें किस्म का नाम

यूपी के अलीगढ़ में पांच फीट लंबी लौकी उगाई गई है. जिसकी लंबाई चार फुट आठ इंच बताई गयी है. मंगलायतन विश्वविद्यालय (Mangalyatan University ) के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने लौकी की अभी और लंबाई बढ़ने की उम्मीद जताई है.

KJ Staff
lauki

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय द्वारा नरेंद्र शिवानी किस्म की पांच फीट लंबी लौकी उगाई गई है. प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने लौकी का ऐसा बीज तैयार किया है, जिसके पैदावार से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कुलपति प्रो. पीके दशोरा, प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कृषि संकाय के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार के साथ लौकी का अवलोकन किया.

कितनी है लौकी की लंबाई? 

कुलपति ने लौकी की लंबाई और चौड़ाई की नाप करवाई. एक लौकी की लंबाई चार फुट आठ इंच है और मोटाई लगभग नौ इंच है. लौकी की अभी और लंबाई बढ़ने की उम्मीद है. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में यह लौकी किसानों को जागरूक करने एवं शुद्ध बीज तैयार करने के लिए उगाई जा रही है. कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय किसानों को जागरूक करने के साथ उन्हें उन्नत किस्मों से बेहतर लाभ कमाने के लिए प्रशिक्षित करेगा.  

ये भी पढ़ें: लौकी की हाइब्रिड किस्मों की बुवाई देगी बंपर पैदावार, पढ़िए उनकी खासियत

कब होगा लौकी का बीज तैयार?

विभागाध्यक्ष ने जानकारी देते हुआ कहा कि इस लौकी की फसल की बुवाई जुलाई माह में की गई थी. इस लौकी की किस्म का औसत उत्पादन 700 से 800 कुंतल प्रति हेक्टेयर है. अगर इसके स्वाद व पोषक तत्व की बात करें तो ये दूसरी प्रजातियों के समान ही होता है. दिसंबर तक इसका बीज तैयार हो जाएगा. इस शुभ अवसर पर डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. विकास यादव, डॉ. शारदा दुबे, डॉ. पुष्पा यादव, डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. मयंक प्रताप आदि मौजूद थे.

English Summary: five feet tallest bottle gourd maximum length of bottle gourd height Published on: 06 October 2023, 05:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News