1. Home
  2. ख़बरें

खाद, बीज व कीटनाशक विक्रेताओं का लाइसेंस हो सकता है रद्द, जानिए इसकी 4 मुख्य वजह

खाद, बीज व कीटनाशक विक्रेता (Fertilizer, seed and pesticide seller) हैं, तो ये लेख आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसकी दुकान चलाते हैं, लेकिन उनको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है.

मनीशा शर्मा
seed
खाद, बीज व कीटनाशक विक्रेता लाइसेंस रद्द होने की वजह

अगर आप खाद, बीज व कीटनाशक विक्रेता (Fertilizer, seed and pesticide seller) हैं, तो ये लेख आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसकी दुकान चलाते हैं, लेकिन उनको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप अपनी दुकान को भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकते हैं.

मौजूदा वक्त में प्रशासन भी इन सब चीजों के लिए काफी सख्त हो गया है. जिस वजह से हल्की सी गलती होने पर ही विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किया जा रहा है. तो ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि वह क्या कारण हो सकते हैं, जिससे आपका  लाइसेंस रद्द हो सकता है.आपकी दुकान पर ताला लग सकता है. इतना ही नहीं, आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. तो आइये लाइसेंस रद्द होने वाले इन कारण(Reasons for cancellation of license) के बारे में विस्तार से जानते हैं.

  • बीज वितरण (Seed Distribution) करने के बाद बीज लेने वाले किसानों के आधार कार्ड के साथ डाटा राज्य बीज निगम (State seed corporation) की वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने पर भी बीज विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द (Seed sellers license cancelled )कर दिए जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी बीज विक्रेता है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा.

  • अगर आप ने खाद, बीज व कीटनाशक की दुकान का लाइसेंस लेते समय गलत दस्तावेज (wrong document )देकर अपना लाइसेंस बनवाया है, तो ये बात प्रशाशन की नजर में आते ही आपका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और आपको भारी जुर्माना देने के साथ –साथ जेल भी जाना पड़ सकता है.

  • अगर आपके लाइसेंस को 5 साल पूरे हो गये हैं और आपने इसे रिन्यू (Fertilizer, seed and pesticide License Renew) नहीं करवाया है और ऐसे ही दुकान चला रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा और आप पर सख्त कार्यवाई भी की जा सकती है.

  • इसके अलावा अगर आप अपनी दुकान में एक्सपायरी खाद, बीज या कीटनाशक बेच (Sell expired fertilizers, seeds or pesticides) रहे हैं, तो भी आपका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

English Summary: Fertilizer, seed and pesticide sellers' license may be canceled, know 4 main reasons for this Published on: 26 February 2022, 02:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News