1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Status: सरकार ने किये 2 बड़े बदलाव, नहीं मिलेगा किसानों को 11वीं क़िस्त का पैसा!

देशभर के किसानों की नजर एक बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) पर टिकी हुई है. किसान इस उम्मीद में बैठे हैं कि कब सरकार उनके खाते में पीएम किसान (PM Kisan) की अगली 11वीं क़िस्त डालेगी.

प्राची वत्स
पीएम किसान योजना में सरकार ने किये 2 बड़े बदलाव
पीएम किसान योजना में सरकार ने किये 2 बड़े बदलाव

देशभर के किसानों की नजर एक बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) पर टिकी हुई है. किसान इस उम्मीद में बैठे हैं कि कब सरकार उनके खाते में पीएम किसान (PM Kisan) की अगली 11वीं क़िस्त डालेगी.

आपको बता दें कि किसानों की बेचैनी अब बढ़ने लगी है, जिसको लेकर किसान लगातार पीएम किसान स्टेटस (PM किसान status) द्वारा अपने खाते का विवरण देख रहे हैं. केंद्र सरकार हर साल पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के रूप में 6,000 रुपये की राशि जारी करता है. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है. एक किस्त जारी होने के बाद दूसरी किस्त चार महीने बाद जारी की जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) का लाभ किसान भाइयों को तभी मिलेगा जब वह पीएम किसान योजना के तहत खुद को इस योजना में रजिस्टर (PM Kisan Registration) करवाते हैं. अन्यथा पात्र होने के बावजूद भी वैसे किसानों को योजना से वंचित रखा जाएगा.

कब जारी होगी योजना की 11वीं किस्त (When will the 11th installment of the scheme be released)

सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त नए साल के मौके पर किसानों को ख़ुश करने हेतु 1 जनवरी, 2022 को जारी की गई थी. इस आकड़े को देखते हुए अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 11वीं किस्त चार महीने बाद अप्रैल में जारी हो सकती है. जिसको लेकर किसानों के बीच बेचैनी घटते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. किसान लगातार पीएम किसान स्टेटस ऑनलाइन (PM kisan status check) देख रहे हैं.

पीएम किसान योजना के निर्देशों के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है. 

किसानों को नहीं मिलेगी 11वीं किस्त! (Farmers will not get the 11th installment!)

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करने से पहले योजना में दो बड़े बदलाव किए हैं. अगर किसी भी किसान ने अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) नहीं कराई, तो उसके खाते में 11वीं किस्त की राशि नहीं जारी की जाएगी. ई-केवाईसी (E-KYC) कराने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च, 2022 तय की गई है. जो किसान 31 मार्च तक ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं कराते हैं, उनके खाते में 11वीं किस्त नहीं जारी की जाएगी. इस लिए किसान भाई समय रहते सभी चीजों का निपटारा कर लें ताकि बाद में योजना का लाभ समय पर उठा सकें.  

ये भी पढ़ें: Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों को मिली बड़ी राहत, अब हर महीने मिलेगी 10,000 रुपए की मदद राशि!

इसके अलावा केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) के तहत किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए मिलने वाली सुविधा में भी बड़ा बदलाव किया है.

अब आपको अपनी किस्त का स्टेटस चेक (PM Kisan Staus Check) करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile No.) को दर्ज करना होगा. इसके बाद ही आप अपनी किस्त का स्टेटस चेक (PM Kisan Status Check) कर सकेंगे. 

English Summary: Pm Kisan status, Government made 2 big changes, farmers will not get money for 11th installment! Published on: 26 February 2022, 02:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News