किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या ये होती है की उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. आए दिन उनकी ये शिक़ायतें रहती है, की वो अपनी परेशानी किसके साथ साझा करें. ऐसे में इस समस्या का समाधान हरियाणा सरकार ने खोज निकला है.आइये आपको बतातें हैं आखिर हरियाणा सरकार ने इस समस्या का क्या हल निकाला है.
किसानों को बागवानी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है. इससे किसान यूट्यूब पर देखकर अपनी कृषि और बागवानी से जुड़े समस्याओं का समाधान कर पाएंगे. इसका उन्हें फायदा मिलेगा. क्योंकि अपने हाथ में मोबाइल लेकर किसान खेत या घर पर ही बैठे-बैठे अपनी समस्या का हल ढ़ूंढ़ पाएंगे.
इससे पहले किसानों को बागवानी या कृषि संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए जिला उद्यान कार्यालय या फिर कृषि वैज्ञानिकों के पास जाना पड़ता था. पर अब किसानों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा. इससे किसानों को बहुत राहत मिलेगी, साथ ही समय से समस्याओं का समाधान भी कर पाएंगे. जिसका उन्हें फायदा होगा. आपको बता दें हमारे बीच कई ऐसे किसान हैं जो यूट्यूब और इंटरनेट की मदद से आज अलग-अलग तरह की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे किसान समाज के अन्य किसानों को भी प्रेरित करते हैं.
टोल फ्री नंबर और यूट्यूब चैनल की शुरुआत
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा ने पंचकूला स्थित उद्यान भवन से वेबीनार के माध्यम से बागवानी सहायता केंद्र, टोल फ्री नंबर-1800-180-2021 एवं यू-टयूब चैनल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर की सहायता से किसानों की बागवानी से सम्बधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा एवं यूटयूब चैनल की सहायता से विभागीय जानकारी मिल सकेगी.
उन्होंने कहा कि बागवानी सहायता केन्द्र के आरम्भ होने से किसानों को बागवानी से संबंधित हर-एक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि अक्सर किसानों को कोई भी जानकारी लेने के लिए जिला उद्यान कार्यालय जाना पड़ता था. अधिकारी एवं कर्मचारी के न मिलने पर उसे कई-कई चक्कर काटने पड़ते थे. यह सहायता केन्द्र उन्हें इस समस्या से राहत देगा.
विशेषज्ञों द्वारा किसानों को दी जाएगी सलाह
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति मिश्रा ने बताया की किसनों के प्रत्येक कॉल को बागवानी विषेशज्ञों द्वारा ली जाएगी, जो किसानों की समस्या का समाधान तुरंत कर उनकी परेशानियों को कम करने में उनकी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि विभाग का यूटयूब चैनल भी किसानों के लिए काफी कारगार साबित होगा. महानिदेशक उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने कहा कि टोल फ्री नंबर की शुरूआत होने से किसानों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा. उन्हें फोन पर ही खाद, बीज, फसलों की बीमारियों आदि की जानकारी मिल सकेगी.
किसानों को मिलेगा पूरा लाभ
फोन पर सभी प्रकार की जानकारी मिलने से किसानों को काफी फायदा होगा. इससे उनका समय और पैसा बचेगा. जिसका इस्तेमाल वो अन्य कार्यों के लिए कर पायेंगे. किसानों को इसमें अपनी कृषि संबंधित समस्याओ के समाधान की पूरी जानकारी मिल जाएगी क्योंकि इसमें कॉल के माध्यम से जो भी लोग रहेंगे वो विशेषज्ञ रहेंगे, तो किसानों को बेहतर सलाह मिलेगी. इतना ही इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद अब घर बैठे किसानों को सबसे जरूरी खाद, बीज और फसल में होने वाले बीमारियों और उनके निजात की जानकारी मिल जाएगी.
Share your comments