देश में आए दिन किसानों की खुदकुशी की खबरें आती रहती है. महाराष्ट्र में तो इसका सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. राज्य से आए दिन किसानों की खुदकुशी की खबरें सामने आती रहती है. ऐसे में ताजा मामला पुणे से सामने आई है.
पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार!
दरअसल, पुणे के एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देकर खुदकुशी कर ली. यहां के दशरथ केदारी नाम के एक किसान ने सुसाइड नोट में पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनको आत्महत्या के लिए ज़िम्मेदार भी ठहराया.
किसान फसल की उचित क़ीमत ना मिलने से था परेशान
मृतक किसान के परिवार ने आज इस बात की जानकारी दी है कि किसान फसल की उचित क़ीमत नहीं मिलने की वजह से परेशान था. किसान ने सुसाइट नोट में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही लिखा है कि राज्य सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) सुनिश्चित करने में विफलता की वजह से जिंदगी खत्म करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- मंत्री जी, क्या कर्जमाफी से किसानों की आत्महत्या का सिलसिला रुक गया है ? अगर हाँ तो इन 60 मौतों का जिम्मेदार कौन ?
इसके साथ ही किसान द्वारा कथित रूप से लिखे गए पत्र में सहकारी समिति द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल और उधारदाताओं द्वारा धमकी दिए जाने की भी बातों का जिक्र किया गया है.
Share your comments