1. Home
  2. ख़बरें

चावल निर्यातकों को मिली राहत, निर्यात पर पाबंदी 30 सितंबर तक हटी

भारत सरकार ने चावल पर निर्यात की अवधि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है. जिससे चावल निर्यातकों को राहत मिली है. जानें पाबंदी के पीछे की वजह.....

निशा थापा
Ban on export of rice
Ban on export of rice

चावल निर्यातकों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल भारत सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर 8 सितंबर तक पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद एक आदेश जारी कर कहा गया कि “प्रतिबंध आदेश लागू होने से पहले जहाज पर टूटे चावल की लोडिंग शुरू हो गई है, जहां शिपिंग बिल दायर किया गया है और जहाजों को पहले ही बर्थ आ गया है और भारत में लंगर डाला गया है”. जिसके बाद टूटे चावलों के निर्यात पर 15 सितंबर तक अनुमति दे दी थी,  लेकिन अब सरकार ने टूटे चावल के निर्यात की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है.

चावल के निर्यात पर प्रतिबंध कब लगा

आपको बता दें कि 9 सितंबर को, भारत ने तत्काल प्रभाव से टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, बाजार में चावल की थोक कीमतों को काबू में रखने व घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने के लिए टूटे चावल के निर्यात पर बैन लगाया. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में इस साल खरीफ सीजन में धान की पैदावार 60 लाख टन से 70 लाख टन कम हो सकती है. इसका एक प्रमुख कारण समय से बारिश ना होना है. फिर इसका असर फसल की संभावनाओं के साथ-साथ आने वाले समय में कीमतों पर भी पड़ सकता है.

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने कहा कि  “टूटे चावल की कीमत जो लगभग 15-16 रुपये (प्रति किलो) थी, बढ़कर 22 रुपये हो गई और इसका कुल निर्यात 3 गुना बढ़ गया. नतीजतन, टूटे हुए चावल न तो पोल्ट्री फीड के लिए उपलब्ध थे और न ही इथेनॉल के निर्माण के लिए”  बता दें कि टूटे चावल का व्यापक रूप से पोल्ट्री क्षेत्र में चारे के रूप में उपयोग किया जाता है.

चावल बंदगाहों पर अटका

भारत सरकार के चावल के निर्यात पर बैन के बाद लगभग 10 टन चावल कई कार्गो में पिछले एक पखवाड़े से भारतीय बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं. जिसके बाद सरकार ने इसके मद्देनजर चावल के  निर्यात पर 30 सितंबर कर पाबंदी हटा दी.

यह भी पढ़ें : Farmer Suicide Case: पुणे के किसान ने की खुदकुशी, पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद उठाया यह कदम, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

इस सीजन धान का रकबा कम

इस खरीफ सीजन में धान की खेती का रकबा पिछले सीजन की तुलना में लगभग 5-6 फीसदी कम है. आपको बता दें कि खरीफ की फसलें ज्यादातर मानसून-जून और जुलाई के दौरान बोई जाती है, जिसमें धान भी शामिल है. फिर फसल अक्टूबर और नवंबर तक पक जाती है जो कटने को तैयार होती है. बुवाई क्षेत्र में गिरावट का प्राथमिक कारण जून के महीने में मानसून की धीमी प्रगति है.

English Summary: Ban on export of rice lifted till September 30, many tons of rice stuck at port Published on: 21 September 2022, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News