1. Home
  2. ख़बरें

Johnson's Baby Powder Licence: जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेंस रद्द! जांच में सैंपल हुआ फेल

Johnson & Johnson: शिशुओं के प्रोडक्टस बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का पाउडरे अब भारतीय बाजार में नहीं बिकेगा...

निशा थापा
जॉनसन बेबी पाउडर
जॉनसन बेबी पाउडर

Johnson Baby Powder: जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी भारत में शिशुओं के डेली केयर प्रोडक्ट में सबसे बड़ा योगदान देता है. अब इस कंपनी के उत्पाद भारतीय बाजार में नजर नहीं आएंगे. दरअसल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने पुणे और नासिक में छापेमारी के बाद 15 सितंबर से बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उत्पादित जॉनसन बेबी पाउडर के उत्पादन लाइसेंस को स्थायी रूप से रद्द कर दिया है.

बता दें कि छापेमारी में जब्त किए गए सेंपल में पाया गया कि जॉनसन बेबी पाउडर उत्पाद बेहद घटिया है और लैब में उसके सैंपल खाद्य विभाग के तय नियमों में खरे नहीं उतरे.  

जॉनसन बेबी पाउडर

बेबी पाउडर का इस्तेमाल नवजात बच्चों के लिए किया जाता है. इसकी उत्पादन प्रक्रिया में खामियां पाई गई थीं. उत्पादों का पीएच अपेक्षित मानक तक नहीं था, जिससे नवजात और छोटे बच्चों की त्वचा को नुकसान होता है. इसलिए, इसका उत्पादन जारी रखना जनहित में नहीं था और अनुमति रद्द कर दी गई थी.

कंपनी के लिए जारी किया कारण बताओ नोटिस

FDA की जांच में जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल फेल हो गए, जिसके बाद कंपनी से कारण बताओ नोटिस की मांग की गई है. इसमें कोई दोहराय नहीं है कि जॉनसन बेबी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली थी कि हर घर में बच्चे के पैदा होने के बाद केवल जॉनसन बेबी के ही उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता था. नवजात शिशु के पाउडर से लेकर तेल साबुन आदि  तक केवल जॉनसन बेबी कंपनी उत्पाद ही खरीदे जाते थे.

यह भी पढ़ें : Raju Srivastava Story: ऑटो चालक से राजू श्रीवास्तव कैसे बन गए मशहूर कॉमेडियन? जानें इनकी रोचक कहानी

अभी FDA ने केवल जॉनसन बेबी पाउडर पर पाबंदी लगाई है. कारण बताओ नोटिस पर यदि कंपनी के कारण खरे नहीं उतरते है तो हो सकता है सारे प्रोडक्टस पर बैन लगा दिया जाए. फिर कंपनी का भारतीय बाजार से सफाया तय है.

English Summary: Maharashtra FDA canceled the license of Johnson Baby Powder, the sample failed in the test Published on: 21 September 2022, 03:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News