आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है' को चरितार्थ करते हुए राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के भुसावर गाँव के रहने वाले मदन मोहन नाम के एक किसान ने कई लाख रुपये की कीमत में मिलने वाले ट्रैक्टर को सिर्फ़ 35,000 रुपये में बनाने का आश्चर्यजनक कारनामा कर दिखाया है.
दरअसल किसान ने नया ट्रैक्टर खरीदने की बजाय पुरानी बाइक को ही ट्रैक्टर बना दिया. गौरतलब है कि यह ट्रैक्टर सभी विशेषताओं से युक्त है. इसे देखने के लिए दूर-दराज के गांवों का लोगों का जमघट लग रहा है.
ट्रैक्टर में सभी फीचर उपलब्ध (All features available in tractor)
जैसा कि उपरोक्त पंक्तियों में वर्णित किया गया है कि भरतपुर के भुसावर कस्बे के किसान मदन मोहन शर्मा ने इस ट्रैक्टर का निर्माण किया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर बनाने के लिए उन्होंने एक पुरानी बाइक खरीदी और उसके पिछले आधे भाग को अलग कर दिया और वहां दो पहिए लगा दिये.
ट्रैक्टर के सभी औजार खुद बनाएं (Make all the tractor tools yourself)
ट्रैक्टर बनाने के बाद किसान ने स्वयं ही ट्रैक्टर की चैन, पुली, हल और ट्राॅली आदि बनाए. इसके बाद किसान ने स्वयं ही वेल्डिंग करके इन कृषि औजारों का एक ट्रैक्टर का आकार प्रदान किया. इसके निर्माण में कुल 35 हजार रुपये खर्च हुए.
यह खबर भी पढ़ें : गुजरात में 'जे फार्म सर्विस' शुरू, किसानों को मिलेंगें भाड़ें पर मशीनरी
किसान मदन मोहन ने आगे बताया कि उसने बाइक के शीर्ष भाग में 45 किलो वजनी प्लेट वेल्डिंग करके जोड़ी ताकि जुताई या अन्य किसी कृषि कार्य के समय बाइक आगे से उठे नहीं. बाईक के इंजन के पास कूलिंग फैन लगाया गया है ताकि इंजन गर्म न हो.
Share your comments