1. Home
  2. ख़बरें

DSSSB 2022: दिल्ली सरकार ने निकाली 6000 से ज्यादा नौकरियां, जानें कैसे करें आवेदन

दिल्ली विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने DSSSB ने 6000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जो भी इस नौकरी को अपना बनाना चाहता है वो इस लेख को जरूर पढ़ें.

रुक्मणी चौरसिया

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. दिल्ली सरकार के विभागों में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए इंतज़ार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने DSSSB रिक्ति और परीक्षा कैलेंडर 2022 जारी कर दिया है. खास बात यह है कि DSSSB ने 6000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

क्या है डीएसएसएसबी (What is DSSSB)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (दिल्ली के GNCT) के विभागों के तहत एक परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है. इसका उद्देश्य समूह "बी" और समूह "सी" श्रेणियों के पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती करना है अब चाहे वो शिक्षण और गैर-शिक्षण हो.

DSSSB 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates of DSSSB 2022)

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 अप्रैल 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 मई 2022

DSSSB 2022 रिक्तियां (DSSSB 2022 Vacancies)

कुल 6592

कनिष्ठ अभियंता (सिविल और विद्युत) - 691

सहायक अभियंता (विद्युत) - 10

सहायक अभियंता (सिविल) - 151

सचिव को पीए - 01

एलडीसी - 564

कनिष्ठ सचिवालय सहायक - 594

फील्ड क्लर्क - 05

आशुलिपिक ग्रेड III - 52

कनिष्ठ सहायक (ग्रेड IV) - 359

स्टेनो टाइपिस्ट - 115

स्टेनो ग्रुप II - 05

निजी सहायक - 05

जूनियर स्टेनोग्राफर - 22

सहायक शिक्षक (प्राथमिक) - 206

शिक्षक (प्राथमिक) - 1753

ड्राफ्ट्समैन - 22

स्टोर कीपर - 02

चालक - 33

लैब तकनीशियन - 40

फार्मासिस्ट - 250

स्टाफ नर्स, सहायक मिड वाइफ - 343

कानूनी सहायक और सहायक विधि अधिकारी - 26

अनुभाग अधिकारी (बागवानी) - 73

व्याख्याता - 48

पीजीटी - 180

टीजीटी - 680

ड्राइंग टीचर - 224

चालक - 17

कल्याण अधिकारी - 55

सहायक अनुभाग अधिकारी डीएएसएस ग्रेड-द्वितीय - 21

हेड क्लर्क - 03

सहायक स्वच्छता निरीक्षक - 39

लैब तकनीशियन - 02

DSSSB के लिए आयु सीमा (Age Limit for DSSSB)

सहायक पुरालेखपाल, ग्रेड I- 18 से 30 वर्ष

मैनेजर - 18 से 35 वर्ष

शिफ्ट इंचार्ज - 18 से 32 वर्ष

प्रोटेक्शन ऑफिसर - 18 से 30 वर्ष

डीएम - 18 से 35 वर्ष

पंप चालक / फिटर विद्युत द्वितीय श्रेणी / इलेक्ट्रिक चालक द्वितीय श्रेणी / मोटरमैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री / एसबीओ - 18 से 27 वर्ष

बैक्टीरियोलॉजिस्ट - 18 से 30 वर्ष

DSSSB के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee for DSSSB)

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 100/- रुपये

एससी / एसटी: 0/- रुपये

सभी महिला: 0/- रुपये

परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई चालान मोड के माध्यम से करें.

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for DSSSB Recruitment 2022)

वन टियर / टू टियर का चयन परीक्षा योजना और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें (Selection Process for DSSSB Recruitment 2022)

उम्मीदवारों को वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

English Summary: DSSSB 2022, Delhi government removed more than 6000 jobs, know how to apply Published on: 16 April 2022, 05:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News