LPG Gas Price: भारत सरकार ने होली से ठीक पहले गैस सिलिंडर के दाम को बढ़ाकर आम आदमी को करारा झटका दिया है. लिक्विड पेट्रोलियम गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ गईं हैं. सरकार ने घरेलू एलपीजी के सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. दिल्ली में 14.2 किलो का LPG सिलिंडर अब 1,103 रुपये में मिलेगा. वहीं कॉमर्शियल एलपीजी के दाम में 350 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में 19.2 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर आज से 2,119.50 रुपये का बिकेगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 1,140 रुपये हो गया है. एलपीजी सिलिंडर की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं क्योंकि यह वैल्यू एडेड टैक्स के साथ-साथ परिवहन शुल्क पर निर्भर करती है.
पिछले कुछ साल में एलपीजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल, 2017 से 6 जुलाई, 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में 58 बार बदलाव किए गए. इससे गैस सिलिंडर की कीमत में 45 प्रतिशत की बढ़त की गई है. अप्रैल 2017 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 723 रुपये थी और जुलाई 2022 तक 45 प्रतिशत बढ़कर 1,053 रुपये हो गई थी.
अलग-अलग शहरों में दाम
ताजा बदलाव के बाद पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर 1201 रुपए, लेह में 1299 रुपए, आईजोल में 1260 रुपए, श्रीनगर में 1219 रुपए, कन्याकुमारी में 1187 रुपए, अंडमान में 1179 रुपए, रांची में 1160.50 रुपए, शिमला में 1147.50 रुपए,
ये भी पढ़ेंः धड़ाम हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, 200 रुपये मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे
डिब्रूगढ़ में 1145 रुपए, लखनऊ में 1140.50 रुपए, उदयपुर में 1132.50 रुपए, इंदौर में 1131 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए, देहरादून में 1122 रुपए, चेन्नई में 1118.50 रुपए, आगरा में 1115.50 रुपए, चंडीगढ़ में 1112.5व रुपए, विशाखापट्टन में 1111 रुपए और अहमदाबाद में 1110 रुपए में मिल रहे हैं.
Share your comments