1. Home
  2. ख़बरें

Ration card: 9 लाख लोगों के राशन कार्ड हुए रद्द, अब इन्हें नहीं मिलेगी फ्री राशन की सुविधा

राशन कार्ड (Ration card) पर चल रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. इसी क्रम में हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने अबतक राज्य के 9 लाख राशन कार्ड को रद्द कर दिया है.

लोकेश निरवाल
अब इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त में राशन
अब इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त में राशन

Free Ration Facility: फ्री राशन की सुविधा प्राप्त करने वाले देश के ग्रामीण लोगों के लिए राशन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट जारी की गई है. दरअसल, केंद्र सरकार फ्री राशन योजना (Central Government free ration scheme) के तहत हर महीने मुफ्त में राशन की सुविधा उपलब्ध करवाती है. सरकार की इस योजना में विभिन्न राज्य की सरकार भी अपने स्तर पर योगदान देती रहती है. इसी संदर्भ में अब हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए अहम कदम उठाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य में लगभग 80 प्रतिशत अपनी घोषणाओं को पूरा कर दिया है, जो सरकार ने अपने पिछले साल के बजट के दौरान कही थी और वहीं अब सरकार ने इस साल के बजट यानी अप्रैल, 2023 के बजट को लेकर जारी की घोषणाओं पर काम करना भी शुरू कर दिया है. जिसमें सबसे पहले सरकार ने राशन कार्ड पर कार्य किया है.

9 लाख फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द (9 lakh fake ration cards canceled)

हरियाणा सरकार ने राज्य में गरीब और राशन कार्ड धारकों को सही तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए अब तक राज्य में 9 लाख फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया है. ताकि जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन की सुविधा का पूरा लाभ प्राप्त हो सके. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के विकास के लिए नई तकनीक के इस्तेमाल से सुविधाओं पर जोर दिया जाएगा. साथ ही ऑनलाइन तरीकों के बारे में भी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा. राज्य में चल रहे फर्जी कार्य और धोखाधड़ी पर भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के चलते अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ यह अभियान है.

मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 9 लाख फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया है. बता दें कि इसमें से 3 लाख लोग ऐसे हैं, जो आयकर भरने की श्रेणी में भी शामिल होते हैं और यह गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाकर फ्री राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं. यह भी जानकारी मिली है कि जिन लोगों के राशन कार्ड रद्द किए गए हैं, उनमें से लगभग 80 हजार लोग सरकारी कर्मचारी थे.

ये भी पढ़ेंः राशन कार्डधारकों को लगा तगड़ा झटका, चावल का कोटा हुआ कम

देश में 80 करोड़ लोगों को मिल रहा फ्री राशन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) के द्वारा फरवरी महीने में पेश किया गया बजट 2023-24 में कहा गया था कि देश की जनता को 1 साल तक फ्री राशन की सुविधा मिलती रहेगी. इसी कड़ी में भारत के लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री में राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGAY) में राशन कार्ड पर हर महीने प्रत्येक व्यक्ति को गेहूं और चावल मुफ्त में दिए जाते हैं. भारत सरकार के द्वारा यह सुविधा केवल BPL वर्ग की श्रेणी में आने वाले परिवारों को दी जाती है.

English Summary: Ration cards of 9 lakh people canceled, many people will not get free ration facility Published on: 01 March 2023, 12:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News