1. Home
  2. ख़बरें

अभी तक नहीं मिली पीएम किसान योजना की राशि? ऐसे करें शिकायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी कर दी है. अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं, तो जानें कहां शिकायत कर सकते हैं.

रवींद्र यादव
पीएम किसान की राशि न मिलने पर करें शिकायत
पीएम किसान की राशि न मिलने पर करें शिकायत

PM KISAN: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगाव में एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम किसान योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 16,800 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. यह किस्त डीबीटी के माध्यम से हर किसानों के खातों में पहुंचना शुरू हो गई है. बता दें, पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये की किस्त मिलती है और साल भर में तीन किस्त के माध्यम से 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता किसानों को दी जाती है.

पीएम किसान योजना से जुड़ी कोई शिकायत?

अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. किसान हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं. पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी पाने या समस्या के समाधान के लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यहां कॉल करके समस्या का हल पाया जा सकता है. इसके अलावा ईमेल पर भी किसान अपनी शिकायत भेज सकते हैं. किसान सोमवार से शुक्रवार के बीच अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पीएम किसान के लिए हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और 155261 जारी की गई है. एक टोल फ्री नंबर 1800-115-526 भी है. किसान https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx लिंक पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः  आज 3 बजे जारी होगी पीएम किसान की 13वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

यहां पर आपको अपना आधार या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद डीटेल्स पर क्लिक करना होगा. किसान मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in. और pmkisan-funds@gov.in पर मेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

English Summary: money of the 13th installment of PM Kisan did not come into account You can complain here Published on: 01 March 2023, 03:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News