1. Home
  2. ख़बरें

नौकरी कहां और कैसे खोजें? यूनिसेफ के साथ मिलकर डीईएसयू देगा ट्रेनिंग

अब छात्रों को नौकरी के लिए पहले से ही तैयार किया जाएगा. इसके लिए दो संस्थाओं ने अभियान चलाया.

लोकेश निरवाल
युवा स्टेप अप-बनो जॉब रेडी
युवा स्टेप अप-बनो जॉब रेडी

छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए और साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DESU) ने यूनिसेफ के युवाह (Generation Unlimited India) के साथ समझौता किया है. दोनों ही संस्थाओं (डीईएसयू और यूनिसेफ) ने मिलकर यूनिवर्सिटी में पढ़े रहे छात्रों के लिए करियर जागरूकता सत्र का अभियान शुरू किया है.

इसका मुख्य लक्ष्य छात्रों को जॉब पोर्टल्स (job portals 2022) के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना है और साथ ही उनके कौशल के मुताबिक उन्होंने अच्छा रोजगार दिलाने में मदद करनी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें छात्रों की सुविधा के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय का राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल, टीमलीज और क्वेज कॉर्प का क्यू जॉब्स आदि शामिल है.

इस योजना का मुख्य लक्ष्य युवा स्टेप अप-बनो जॉब रेडी (Yuva Step Up - Be Job Ready) है. जिसे फ्लाईव्हील डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट के माध्यम से दिल्ली में डीएसईयू छात्रों के लिए संचालित किया गया है, ताकि बेरोजगारी की परेशानी को कम किया जा सके. साथ ही युवाओं की नए युग में अपनी एक अलग पहुंच हो सके.

छात्रों को सिखाए जाएंगे कई कौशल गुण (Many skills will be taught to the students)

युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए यूनिसेफ के साथ सहयोग में डीईएसयू के कुलपति प्रो. नेहारिका वोहरा का कहना है कि विश्वविद्यालय फेस द वर्ल्ड (Face the World) द्वारा युवाओं को रोजगार के काबिल बना रहे हैं. इस अभियान में छात्रों के लिए डिजिटल कौशल, संचार कौशल, वित्त संबंधी और साक्षरता आदि को शामिल किया गया है. जिससे छात्र मानसिक व शारीरिक रूप से नौकरी के लिए तैयार हो कर आत्मनिर्भर बन सकें.

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इसके द्वारा युवाओं को नौकरी की खोज कैसे करें इसके लिए भी तैयार किया जाएगा. जिसमें युवाओं को रिज्यूम बनाना, अपने कौशिल से संबंधित नौकरी की खोज करना, प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से साक्षात्कार की तैयारी करना आदि के बारे में विस्तार से सीखाया जाएगा. बता दें कि इसमें महिलाओं के काम को भी ध्यान में रखा जाएगा.

इसी विषय पर अभिषेक गुप्ता सीओओ युवाह यूनिसेफ का कहना है कि यह छात्रों के लिए रोजगार की तरफ एक बड़ी छलांग है. इसमें युवाओं की आवाज एवं उनकी आकांक्षाओं को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें : गांव में रोजगार कैसे पायें ? उद्योग लगाने के लिए क्या करें ?

कितने कोर्स होंगे शामिल (How many courses will be included)

इस अभियान में डीईएसयू फुल टाइम डिप्लोमा, पार्ट टाइम डिप्लोमा और साथ ही बैचलर डिग्री सहित 45 कोर्स के छात्रों के आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.dseu.ac.in पर विजिट करें.

English Summary: DESU Job Training 2022 Students will now be self-sufficient for employment Published on: 12 July 2022, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News