1. Home
  2. ख़बरें

Flowers Mandi Bhav: 5 गुना बढ़ी फूलों की मांग, मंडी में आते ही बिक रहे हैं फूल

इस त्योहारी सीजन बाजार में बढ़ी फूलों की मांग, अधिक कीमत के बावजूद लोग खरीद रहें हैं फूल....

निशा थापा
मंड़ी फूल
मंड़ी फूल

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. नवरात्रि आते ही बाजार में एक अलग ही रौनक आ जाती है. बाजार फूलों की रौनक से और खिलने लगे हैं. लोग बड़ी मात्रा में फूलों को खरीद रहे हैं. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि मंडियों में फूलों की मांग काफी अधिक है. 

बात करें  गाजीपुर फूल मंडी की जहां पर नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही होलसेल और रिटेल ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके बाद फूलों की कीमतों में भी 4 गुना इजाफा हुआ है. जिसके देखते हुए फूलों की आवक में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

इन फूलों की है अधिक मांग

जैसा कि नवरात्रि के दिन चल रहे हैं, ऐसे में बाजार में गेंदे और गुलाब के फूलों की मांग बहुत अधइक रहती है. बात करें गाजीपुर मंडी की, तो यहां पर अधिक कीमत के बाद भी सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक पूरे 80 फीसदी फूलों की ब्रिकी हो जाती है. जिसके चलते फूलों की मांग बहुत बढ़ रही है.

5 गुना बढ़ी फूलों की मांग

बाजार व मंडियों में फूलों की मांग तकरीबन 3 से 5 फीसदी बढ़ गई है. वहां के दुकानदार का कहना है  कि मंदिरों व पूजा के लिए रोजाना सैकड़ों किलो फूलों की खपत की जा रही है. थोक व्यापारियों  का कहना है कि मंडियों में बहुत अधिक मांग आ रही है, मगर फूलों की खपत पूरी नहीं हो पा रही.

मंडी में फूलों के दाम

फूल

दाम प्रति किलो ग्राम

नवरात्र से पहले भाव

गेंदा

70-100

20-25

गुलाब

90-100

60-70

गुलदावरी

100-120

300-350

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2022: कहीं पंडाल, कहीं डांडिया तो कहीं रामलीला ने बढ़ाई दुर्गा पूजा की रौनक

डोडी

300

300

रायबेल

300-400

300-400

कनेर

350 -400

350- 400

English Summary: Demand for flowers increased 5 times, flowers are being sold as soon as they come to the market Published on: 30 September 2022, 06:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News