1. Home
  2. ख़बरें

खाद के दामों ने दिया किसानों को झटका, यहां जानिए सरकारी आकड़े और सही इस्तेमाल

खाद के कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से किसान अब हिम्मत हारते नजर आ रहे हैं. आज इस लेख में हम आपको 1 kg DAP Fertilizer और 50 kg DAP Fertilizer का क्या भाव (DAP Fertilizer cost per bag) है यह भी बताएँगे.

प्राची वत्स
DAP Fertilizer Price 2022
DAP Fertilizer Price 2022

देश में महंगाई का सिलसिला लगातार जारी है. एक तरफ पेट्रोल, डीजल का दाम आसमान छू रहा है, तो वहीँ दूसरी तरफ खाद के दामों में भी लगातार बढ़त देखी जा रही है. इतना ही नहीं, किसानों को समय पर खाद (DAP Fertilizer) ना मिलने की भी समस्या सामने आ रही है.

जिसको लेकर किसानों को समय पर बुवाई करने में परेशानी हो रही है. जैसा की आप सब जानते हैं कि इस वक़्त किसान खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारी में लगे हुए हैं. जिसके लिए उन्हें खाद की जरुरत सबसे अधिक है.

ऐसा में DAP खाद का महंगा होना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. बीते कुछ दिनों में खाद की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. खाद (DAP Fertilizer) के कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से किसान अब हिम्मत हारते नजर आ रहे हैं. आज इस लेख में हम आपको DAP Fertilizer की कीमत के बारे में बताएँगे. साथ ही 1 kg DAP Fertilizer और 50 kg DAP Fertilizer का क्या भाव (DAP Fertilizer cost per bag) है यह भी बताएँगे.

नाबार्ड के मुताबिक, देश में कुल 10.07 करोड़ किसान हैं. ऐसे में सरकार ने देश के 4 करोड़ किसानों को राहत देने के लिए खाद फर्टिलाइजर सब्सिडी 1.62 लाख करोड़ रुपये कर दी है. सरकार के तरफ से दी गयी सब्सिडी किसानों को भरना था, लेकिन अब यह खर्चा सरकार उठाएगी. पिछले कुछ सालों और बीते कुछ समय में यूरिया जैसे उर्वरकों के साथ अमोनिया और फॉस्फेटिक एसिड जैसे कच्चे माल की कीमतों में भी 250 से  लेकर 300 रुपए तक की वृद्धि देखी गयी गई. ऐसे में किसानों का कहना है कि इसके समाधान हेतु कौन सा कदम उठाया जाए.

DAP खाद की कीमत (DAP Fertilizer 50 kg price)

ऐसे में आज हम आपको DAP fertilizer 1 kg और 50 kg की कीमत क्या कीमत है? उस पर चर्चा करेंगे, साथ ही खाद की कितनी मात्रा इस्तेमाल करना चाहिए, इस पर भी बात करेंगे. वर्तमान में डीएपी खाद (DAP Fertilizer) 1 kg की कीमत 399 रुपए है और 50 kg DAP खाद का मूल्य 1180 रुपए प्रति बोरी है. अगर IFFCO डीएपी खाद (DAP Fertilizer) के कीमत पर नजर डालें, तो इसकी कीमत 1350 रुपए प्रति 50 kg बोरी है. अब सवाल यह उठता है कि कितनी जमीन में कितना प्रतिशत DAP का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका चयन किसान अपने फसल के हिसाब से कर सकते हैं. अगर आप खरीफ सीजन में धान की खेती करना चाहते हैं, तो 50 kg DAP का इस्तेमाल 1 एकड़ जमीन में कर सकते हैं. इसके साथ ही किसानों को मृदा स्वास्थ्य (Soil Health) का भी ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: DAP-खाद की कमी को लेकर बढ़ रही परेशानी, इस जिले के किसान छोड़ रहे खेती

डीएपी उर्वरक की कीमत (DAP Fertilizer Price in India 2021 and 2022)

उर्वरक

अप्रैल 2021

अप्रैल 2022

यूरिया

380

930

DAP

555

924

अमोनिया

545

1400

ऊपर दी गयी कीमत मिनिस्ट्री ऑफ़ फ़र्टिलाइज़र के साइट पर से ली गयी है. यह दर्शाता है कि साल 2021 से लेकर साल 2022  तक में DAP खाद के कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है.

English Summary: DAP Fertilizer Price 2022: There has been a tremendous increase in the prices of fertilizers Published on: 29 April 2022, 04:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News