1. Home
  2. ख़बरें

MP Farmer Alert : अरहर, बाजरा, तिल समेत कई फसलों से जुड़ी सलाह, पढ़िए पूरा लेख

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने जरूरी जानकारी दी है. इस जानकारी द्वारा किसान अपनी फसलों को मौसम की मार से बचा सकते हैं.

अनामिका प्रीतम

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मौसम विभाग ने जरूरी जानकारी देते हुए एग्रोमेट एडवाइजरी जारी की है. राज्य कृषि-मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने ये जानकारी अगले पांच दिनों के मौसम को देखते हुए फसल किसानों, बागवान और पशुपालकों के लिए जारी की है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग, भोपाल से प्राप्त आगामी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग इलाकों में अगले पांच दिनों (06 से 10 जुलाई 2022 तक प्रभावी) के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कई जिलों के लिए गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मध्य प्रदेश के लिए फसल विशिष्ट सलाह

अरहर

अरहर की बुवाई के लिए सिंचित क्षेत्रों में उन्नत किस्म का चयन करें. इसके लिए ICPL.88039, पूसा 2001, पूसा 2002, और पूसा 992 जैसी किस्में चुनें. पर्याप्त नमी होने पर ही बुवाई करें.

बाजरा/तिल

मौसम को देखते हुए इस समय बाजरा और तिल आदि जैसी फसलों की बुवाई करें. बुवाई से पहले बीज उपचार अवश्य कर लें.

बागवानी विशिष्ट सलाह

मिर्च/ टमाटर

इस मौसम में मिर्च और टमाटर की फसलों में leaf curl कीट होने की संभावना हो सकती है, इसलिए यदि यह प्रतीत होता है, तो इसे नियंत्रित करने के लिए Thiomethacxam 25 D.G. का उपयोग करें. इसके लिए 500 से 600 लीटर पानी में 100 ग्राम दवा का घोल बनाएं. इसे प्रति हेक्टेयर छिड़कें.

ये भी पढ़ें: बागवानी और पशुपालक किसान ध्यान दें, एग्रोमेट एडवाइजरी जारी कर IMD ने दी चेतावनी

बैंगन

बैंगन और भिंडी जैसी सब्जियों में स्टेम बोरर और फल बोरर कीट की संभावना हो सकती है. ऐसे में इसके नियंत्रण के लिए प्रभावित फल और पत्तों को तोड़कर नष्ट कर दें. इसके अलावा  Spinosad 48 EC  कीटनाशक का छिड़काव 1 मिलीलीटर/4 लीटर पानी के अनुपात में करें.

पशुपालक विशिष्ट सलाहकार (LiveStock Specific Advisory)

इस समय जानवरों में बुखार रोग गलगहोटू और लगड़ा का खतरा रहता है. ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए टीका जरूर लगवाएं.

English Summary: Crop, Horticulture and Animal Husbandry specific advice for farmers of Madhya Pradesh Published on: 06 July 2022, 06:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News