1. Home
  2. ख़बरें

इंटरनेट पर छाया घोड़े पर सवार फूड डिलीवरी मैन, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

सोशल मीडिया पर स्विगी डिलीवरी बॉय का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है. इस डिलीवरी मैन की पहचान करने वाले को स्विगी की तरफ से इनाम देने की घोषणा की गई है...

निशा थापा
SWIGGY
SWIGGY

फूड डिलीवरी बॉय ना सिर्फ लोगों तक खाना पहुंचाते हैं बल्कि समय- समय पर इंटरनेट पर भी खूब वायरल होते रहते हैं. आपको सोनु भैया तो याद ही होंगे, जिनकी प्यारी स्माइल वाली वीडियो इंटनेट पर इस कदर छाई की हर कोई उनका फैन हो गया. ऐसे ही सोशल मीडिया पर मुंबई स्ट्रीट (Mumbai Street) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फूड डिलीवरी एप स्विगी के डिलीवरी बॉय को बाइक या साइकिल से डिलीवरी करने की बजाय घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी के लिए जाते देखा गया. इस पर स्विगी ने ट्विट कर इस डिलीवरी बॉय की जानकारी लोगों से मांगी है. साथ ही यह भी कहा है कि जानकारी देने वाले को स्विगी की ओर से इनाम दिया जाएगा. 

स्विगी ने नेटिज़न्स (netizens) से इस डिलीवरी पार्टनर की पहचान मांगी है, जिसे मुंबई की बारिश के बीच डिलीवरी के लिए घोड़े पर सवार होकर जाते हुए देखा गया है. कंपनी वायरल हो रहे वीडियो में डिलीवरी एजेंट की पहचान नहीं कर पाई है.

वीडियो, जिसे एक कार के अंदर से शूट किया गया था, एक व्यक्ति को स्विगी फूड-डिलीवरी बैग के साथ, मुंबई की सड़क पर घोड़े की सवारी करते हुए देखा गया. कंपनी उस व्यक्ति की पहचान करने में विफल रही है क्योंकि वीडियो पीछे से रिकॉर्ड किया गया था जिससे उसका चेहरा नहीं दिख पा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद स्विगी ने एक बयान जारी कर कहा है कि "नेटिज़न्स और भोजन के शौकीन ध्यान दें. यह हमारे संज्ञान में आया है कि एक अज्ञात व्यक्ति का हाल ही में एक शौकिया वीडियो, हमारे मोनोग्रामयुक्त डिलीवरी बैग को एक सफेद घोड़े (एक मूर्ति नहीं) पर काफी आत्मविश्वास से बैठे हुए ले जा रहा है, जिससे हमें अप्रत्याशित लेकिन अनपेक्षित प्रसिद्धि के लिए प्रेरित किया है". वीडियो में व्यक्ति की पहचान करने के असफल प्रयासों के बाद, कंपनी ने सबसे पहले जानकारी देने वालें व्यक्ति को 5,000 रुपए इनाम देने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : Delhi Mega Shopping Mela: दिल्ली में 30 दिनों तक लगेगा सस्ती चीज़ों का धमाकेदार मेला, होगा जबरदस्त बिज़नेस

अंत में स्विगी ने कहा, "आगे आएं और हमें बताएं वह व्यक्ति कौन है. क्योंकि देश घोड़े पर सवार स्विगी मैन के बारे में जानना चाहता है और हम भी. स्विगी डिलीवरी बॉय का यह वीडियों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग भी शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

English Summary: Food delivery man riding on horse viral on Internet, the person who gives information will get reward Published on: 06 July 2022, 09:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News