सरकार देश के किसान, गरीब और बुजुर्गों समेत जरुरतमंदों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित करती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों और महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.
दरअसल, उन्होंने बेसहारा महिलाओं, वृद्धों और विकलांगों की पेंशन राशि को दोगुना कर देने का फैसला किया है. बता दें कि योगी सरकार की तरफ से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसके तहत लाभार्थियों को 500 से 1000 रुपए तक की पेंशन मिलेगी.
इसके अलावा दिसंबर से मार्च तक कुष्ठ रोगियों, असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों को 3000 रुपए और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को 500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है. यह बढ़ी हुई पेंशन 1 दिसंबर 2021 से लागू की जाएगी. इस पेंशन की राशि हर तिमाही लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है.
इन महिलाओं को 5 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि (Five Lakh Additional Amount To These Women)
इसके साथ ही कुष्ठ रोगियों की पेंशन में भी एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब उन्हें 2500 रुपये मासिक की जगह 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना से हर कुष्ठ रोगी को लाभान्वित करने की घोषणा की है और आयुष्मान भारत की राशि खर्च करने के बाद गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली और महिला रोगियों के असाध्य रोगों पर इलाज के लिए महिलाओं को पांच लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.
इस खबर को भी पढ़ें - PM Awas Yojana के List में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक
56 लाख वृद्धों और 29 लाख विधवाओं को मिलेगी पेंशन (56 Lakh Old People And 29 Lakh Widows Will Get Pension)
दिव्यांगजन विभाग के संयुक्त निदेशक एके वर्मा ने बताया कि प्रदेश में 11 लाख विकलांग व्यक्तियों को पेंशन दी जाती है. इसी तरह लगभग 13 हजार कुष्ठ रोगियों को भी सरकारी पेंशन का लाभ दिया जाता है. राज्य सरकार ने बीते दिन अपना अनुपूरक बजट पेश करते हुए समाज कल्याण और दिव्यांग कल्याण के लिए 16700 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है. समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे. राम ने कहा कि उनके विभाग से लगभग 56 लाख वृद्धों और 29 लाख विधवाओं को पेंशन मिलती है.
Share your comments