1. Home
  2. ख़बरें

सरकार ने जारी किया कोरोना वायरस को लेकर हेल्पलाईन नंबर, जानें अपने राज्य का नंबर

दिल्ली सरकार ने उन लोगों पर नज़र रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है जो कोरोना वायरस (सीओवीआईडी -19) प्रभावित देशों के संक्रमित रोगियों और यात्रियों के संपर्क में आ सकते हैं. दिल्ली सरकार के टास्क फोर्स द्वारा अब तक लगभग 1,40,603 स्क्रीनेड यात्रियों को निगरानी में रखा गया है.हाल ही में, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची जारी की है ताकि कोरोनोवायरस के डर के कारण लोगों की सहायता की जा सके.

मनीशा शर्मा
corona

दिल्ली सरकार ने उन लोगों पर नज़र रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है जो कोरोना वायरस (सीओवीआईडी -19) प्रभावित देशों के संक्रमित रोगियों और यात्रियों के संपर्क में आ सकते हैं. दिल्ली सरकार के टास्क फोर्स द्वारा अब तक लगभग 1,40,603 स्क्रीनेड यात्रियों को निगरानी में रखा गया है.हाल ही में, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची जारी की है ताकि कोरोनोवायरस के डर के कारण लोगों की सहायता की जा सके.

helpline number

कोरोनावायरस स्टेट हेल्पलाइन नंबर (Coronavirus state helpline no.)

यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाली गई है. दिल्ली में लोग सहायता के लिए 011-22307145 डायल कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के लोग 18001805145 पर कॉल कर सकते हैं, महाराष्ट्र में  020-26127394,  मध्य प्रदेश में 0755-2527177, पश्चिम बंगाल में 3323412600, हरियाणा में 8558893911 और केरल में 04712552056 है. ओडिशा के लोग 9439994859 पर फोन कर कोरोनोवायरस के संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

हालांकि, जो लोग बिहार, गुजरात, गोवा,  झारखंड, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश समेत पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव, लक्षदीप और पुडुचेरी में 104  नंबर पर कॉल कर सकते हैं. मेघालय और मिजोरम के लोग 108 और 102 पर कॉल कर इस विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार,कोरोना वायरस के  नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले है, जबकि एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है.इसके साथ ही एक विदेशी नागरिक भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है.

English Summary: Central government released helpline number for Corona virus, know your state number Published on: 13 March 2020, 03:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News