केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी दिन मंगलवार को साल 2022-23 के लिए बजट पेश किया है. इस बजट में युवाओं के लिए खास तोहफा दिया है, तो वहीं कई और बड़े ऐळान किए हैं, तो आइए बजट 2022 की कुछ खास तोहफों पर प्रकाश डालते हैं.
60 लाख नई नौकरियों का हुआ ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी को हटाने के लिए 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आज के युवा हमारे देश का भविष्य हैं, उनके अच्छे भविष्य के लिए हमे युवाओं को अवसर प्रदान करना होगा.
5जी सेवा आयेगी और गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी. सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि कंपनियों के लिए स्वैच्छिक निकासी की समयावधि को दो साल से घटाकर छह महीने किया जाएगा.
इसे पढ़ें -Budget 2022 में किसानों को करोड़ों का इन्सेंटिव देने की तैयारी में सरकार, MSP पर बन सकती है बात
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर हुआ बजट में ऐलान
इकोनोमी को बढ़ावा देने के लिए वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने ब्लॉकचेन (Blockchain) और अन्य टेक्नोलॉजी की मदद से आरबीआई 2022-23 में डिजिटल रुपया जारी करने का ऐलान किया.
Share your comments