केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान की गई है. अब उन्हें राशन लेने के लिए दुकान पर लंबी-लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि अब वह घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से राशन बुक कर सकते हैं.
दरअसल, केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों (Ration Card holders) के लिए मेरा राशन ऐप (Mera Ration app) लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से राशन लेने में बहुत आसानी होगी. बता दें कि भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू की गई है, जिसका का मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) अहम हिस्सा है. आइए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे किस तरह मेरा राशन ऐप की मदद से राशन बुक कर सकते हैं.
मेरा राशन ऐप कैसे डाउनलोड? (How to Download My Ration App?)
-
आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा.
-
यहां सर्च बॉक्स में Mera Ration App डालें.
-
इसके बाद Mera Ration App को डाउनलोड करें.
-
फिर Mera Ration App को इंस्टॉल करें.
मेरा राशन ऐप कैसे इस्तेमाल करें? (How to Use My Ration App?)
-
अब Mera Ration App ऐप को ओपन करें.
-
अपने राशन कार्ड की डिटेल के जरिये रजिस्ट्रेशन करें.
मेरा राशन ऐप के फायदे (Benefits of My Ration App)
-
इस ऐप से प्रवासी लोगों को अधिक फायदा होगा.
-
राशन दुकान की सटीक जानकारी मिल पाएगी.
-
ऐप की मदद से राशन कार्ड धारक अपने सुझाव भी दे सकते हैं.
-
इसके साथ ही राशन कार्ड धारक मिलने वाले अनाज की जानकारी खुद ले सकेंगे.
कैसे अपने करीबी दुकान का पता लगाएं? (How to Find Your Nearest Store?)
मेरा राशन ऐप (Mera Ration app) की मदद से टैप करके निकटतम उचित मूल्य की दुकान का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा अपने पात्रता और राशन लेन-देन की जानकारी भी देख सकते हैं.
मेरा राशन ऐप 14 भाषाओं में होगा उपलब्ध (My Ration App will be available in 14 Languages)
फिलहाल, यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य 14 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऐप के जरिए यह भी जानकारी मिल जाएगी कि कब-कब और किस दुकान से राशन लिया गया है.
Share your comments