1. Home
  2. ख़बरें

विकास कार्यों में तेजी और सुदृढ़ कानून व्यवस्था के कारण गुजरात में फिर एक बार भाजपा सरकार: कैलाश चौधरी

साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीनेंद्र सिंह झाला की नामांकन सभा में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, गुजरात की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

लोकेश निरवाल
गुजरात ने देश को एक नई दिशा प्रदान की
गुजरात ने देश को एक नई दिशा प्रदान की

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीनेंद्र सिंह झाला की नामांकन सभा में सम्मिलित हुए और उपस्थित जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया.

नामांकन सभा में गुजरात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.आर. पाटील, जिलाध्यक्ष जे.डी. पटेल, साबरकांठा सांसद दीपसिंह, राज्यसभा सांसद रमिला बेन बारा, हिम्मतनगर विधायक राजेंद्र सिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल्या कंवर बा, जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री जयसिंह चौहान, जिला महामंत्री महेंद्रसिंह रहेवर, विजय भाई पांडया उपस्थित रहे.

भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और डबल इंजन की सरकार ने गुजरात में विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की है. गुजरात की कानून-व्यवस्था की स्थिति में आमजन का भरोसा बढ़ा है. राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ी है, आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. गुजरात के दलितों, आदिवासियों और ओबीसी समुदाय के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विकास मॉडल का अनुसरण मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कर रहे हैं. कैलाश चौधरी ने कहा कि भाजपा जहां विकास कार्यों में तेजी, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और आमजन के जीवन में खुशहाली लाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमजन को भ्रमित करने का काम कर रही है, लेकिन गुजरात की जागरूक जनता विपक्षी पार्टियों के इन चुनावी झांसों में आने वाली नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करेगी गुजरात की जनता

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश में विकास की नई परंपरा को जन्म दिया है. प्रधानमंत्री के विकास मॉडल को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करते हुए गुजरात ने देश को एक नई दिशा प्रदान की है. देश के कई राज्य भी इस विकास मॉडल का अनुसरण कर रहे हैं. इसीलिए निश्चित रूप से गुजरात की जनता एक बार फिर चुनाव में भाजपा को भारी जनादेश प्रदान करके प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का काम करेगी. वहीं  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में  जनता को लुभावने वादों के माध्यम से  ठगने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा 3 दिवसीय ज्ञानोत्सव व प्रदर्शनी का शुभारंभ, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रहे मौजूद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपने हवाई वादों के माध्यम से जनता को गुमराह करने का काम करते हैं. उन्होंने राजस्थान की जनता से भी कई वादे किए लेकिन उन्हें पूरा करने में राजस्थान की गहलोत सरकार कोई रुचि नहीं दिखा रही है.

English Summary: BJP government once again in Gujarat due to speedy development works and strong law and order Kailash Chaudhary Published on: 18 November 2022, 11:06 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News