देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़डिया ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका बैंक ने अपनी ऑफिशियल आईडी पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. इसके आवेदन 12 अगस्त, 2019 के बाद से रद्द कर दिए जाएंगे. जिसके बाद से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इन पदों के लिए चयनित हुए उम्मेदवारों को मापदंड के हिसाब से ही वेतन प्रदान किया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण
पदों के नाम |
पदों की संख्या |
डेप्यूटी जनरल मैनेजर (कैपिटल प्लानिंग) |
01 पद |
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट |
11 पद |
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट (स्ट्रक्चरिंग) |
04 पद |
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट |
10 पद |
क्रेडिट एनालिस्ट |
50 पद |
आयु-सीमा (Age limit)
इन पदों के लिए एनडिप्टी जनरल मैनेजर कैपिटल प्लानिंग, एसेट लाइबिलिटी मैनेजमेंट की आयु 45 वर्ष रखी गई है और एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट (सेक्टर स्पेशलिस्ट, स्ट्रचरिंग), एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट एनालिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक-योग्यता (Education Eligibility)
डेप्यूटी जनरल मैनेजर (कैपिटल प्लानिंग) पद के लिए शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है और इसके साथ ही सीए, फाइनेंस में एमबीए या फिर पीजीडीएम होने भी जरूरी है और एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीई (BE )/ बी.टेक(B.tech ) और एमबीए (फाइनेंस) तथा डीप्टी जनरल मैनेजर पद के लिए एमबीए (Finance) और सीए होना जरूरी है.
ऐसे आवेदन करें
आपको आवेदन करने के लिए एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/careers पर जा कर इन पदों के लिए आवेदन करना होगा। जहाँ इससे सम्बंधित हर जानकारी प्राप्त होगी अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको आपके पर्सनल ईमेल (Personal E-mail) के जरिये साक्षात्कार (Interview) के लिए कॉल लेटर (Call letter) भेजा जाएगा.
Share your comments