जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि सितंबर का माह चल रहा है और अगला महीना नवंबर का आने वाला है. इस दौरान कई तरह के स्पेशल दिन और त्यौहार (Special days and festivals) आने वाले हैं.
ऐसे में देशभर में बैंक का अवकाश रहता है, जिसके चलते आम जनता अपने बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य को समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं. इसके लिए फिर वह लंबे समय तक इंतजार करते हैं और फिर भी शायद उन्हें लंबी लाइनों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि छुट्टी के बाद अगले दिन ज्यादातर सभी लोग बैंक में अपने कार्य को कराने के लिए पहुंचते हैं. घबराएं नहीं आज हम आपको अपनी इस खबर में इस महीने और आने वाले अगले माह में बैंक की छुट्टी (Bank Holiday) के बारे में विस्तार से बताएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी बैंक की छुट्टी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा जारी की गई है.
सितंबर माह में इस दिन बंद रहेंगे बैंक (Banks will remain closed on this day in the month of September)
इस महीने में रविवार के अलग अन्य कई दिन भी बैंक बंद रहेंगे.
3 सितंबर, रविवार
7 सितंबर, गुरुवार (जन्माष्टमी)
9 सितंबर, शनिवार (दूसरा शनिवार)
10 सितंबर, रविवार
17 सितंबर, रविवार
19 सितंबर, मंगलवार (गणेश चतुर्थी)
28 सितंबर, गुरुवार (मीलाद उन-नबी)
अक्टूबर माह में बैंक की छुट्टी (Bank holiday in the month of October)
1 अक्टूबर, रविवार
2 अक्टूबर, सोमवार (गांधी जयंती)
8 अक्टूबर, रविवार
15 अक्टूबर, रविवार
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा 1 अक्टूबर से शुरु, एडमिट कार्ड हुआ जारी
22 अक्टूबर, रविवार
24 अक्टूबर, मंगलवार, दशहरा
28 अक्टूबर, शनिवार, चौथा शनिवार
Share your comments