1. Home
  2. ख़बरें

बाजार में आई BMW की नई कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

अगर आप BMW कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो शायद इस कंपनी की यह नई बेहतरीन मॉडल की कार आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है.

लोकेश निरवाल
Animal herders will get Rs 31 lakh, apply soon
Animal herders will get Rs 31 lakh, apply soon

BMW Car: देश-विदेश में BMW की कार की बहुत ही ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है. बाजार में इनकी कीमत भी बाकी सभी कारों से भिन्न होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BMW कंपनी अपनी कारों को ग्राहकों के मुताबिक तैयार करती है.

यह कार दिखने में जितनी सुंदर व रॉयल लगती है. वैसे ही इस कंपनी की कार की कीमत भी होती है. बता दें कि हाल-फिलहाल में कंपनी ने अपनी नई मॉडल की एक बेहतरीन कार को बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. अगर आप भी एक बार इस कार को देख लेते हैं, तो अपने मन में इसे खरीदने का विचार एक बार जरूर आएंगा और क्यों न आए. आखिर कार इस कार की डिजाइन व खूबसूरती सब लोगों को अपनी तरफ आकर्षित जो कर रही है. तो आइए जानते हैं कि BMW ने ग्राहकों के लिए कौन-सी कार को लॉन्च किया और इसके फीचर्स व कीमत कितनी है...

BMW की नई कार

BMW ने अपनी नई 630i ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर को बाजार में उतारा है. बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा इस कार को भारत की चेन्नई स्थित फैसिलिटी में असेंबल किया जा सकता है. ग्राहकों के लिए इस कार की बुकिंग बीएमडब्ल्यू भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही शुरू हो चुकी है.

BMW 630i ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर के फीचर्स

इस कार में ग्राहकों की जरूरत से जुड़े सभी फीचर्स दिए गए हैं.

BMW 630i में स्वूपिंग बॉडी स्टाइल, कूप जैसी रूफ, सिग्नेचर बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल और लेजर एलईडी हैडलाइट्स मौजूद है.

इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, पीछे की सीट के यात्रियों के लिए दो 10.25 इंच के टचस्क्रीन मॉनिटर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले की सुविधा दी गई है.

बताया जा रहा है कि इसमें 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, बीएमडब्ल्यू का जेस्चर कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग भी दिए गए हैं, जो इस कार को बाकी सभी से अलग बनाती है.

वहीं अगर हम इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो कंपनी के द्वारा इस चीज का भी बहुत ध्यान रखा गया है.

कार में आपको 6 एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डीडिफरेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग आदि कई तरह के खास फीचर्स देखने को मिलेंगे.

BMW की इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है.

इस कार में ऑटोमैटिक 8 गियरबॉक्स दिए गए है.

नई 630i ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर में डीजल पावरट्रेन का विकल्प नहीं दिया गया है.

नई 630i ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर की कीमत

बाजार में BMW की इस कार की कीमत 75.90 लाख रुपए बताई जा रही है.

English Summary: BMW's new car launched in the market, you will be shocked at the price Published on: 13 September 2023, 03:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News