1. Home
  2. ख़बरें

RBI में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के पदों की भर्तियों के लिए आवेदन शुरु हो चुका है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट कर सकते हैं.

रवींद्र यादव
RBI Assistant recruitment 2023
RBI Assistant recruitment 2023

RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. रिजर्व बैंक के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. इन पदों पर आवेदन के लिए आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या (RBI Assistant Recruitment 2023 Position of Number)

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए कुल 450 रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट कर सकते हैं.

आयु सीमा (RBI Assistant Recruitment 2023 Age Limit)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2023 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद नहीं होना चाहिए.

पात्रता (RBI Assistant Recruitment 2023 Eligibility)

इस परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी भारत के अलावा नेपाल या भूटान के नागरिक हो सकते हैं. इसके अलावा तिब्बत शरणार्थी, जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत आए हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं और साथ ही भारतीय मूल के जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, जैरे, इथियोपिया और वियतनाम से आए लोग जो भारत देश स्थायी नागरिकता ले चुके हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क (RBI Assistant Recruitment 2023 fees)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस के वर्ग को लोगों को 50 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी और जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के वर्ग के लोगों को 450 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता (RBI Assistant Recruitment 2023 Eduction)

आवेदक स्नातक में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में पास होना चाहिए. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के वर्ग के लोगों के लिए कोई भी न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं है. भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम आवश्यकता स्नातक या मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा और कम से कम 15 वर्ष की रक्षा सेवा में जरुर रहा हो.

English Summary: RBI Assistant recruitment 2023 Published on: 13 September 2023, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News