भारतीय बाजार में बजाज की मोटरसाइकिल को लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनी के द्वारा भी ग्राहकों के भरोसे को बनाएं रखने के लिए अपने वाहन में समय-समय पर बदलाव करती रहती है. इसी क्रम में कंपनी ने बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज/ Pulsar series of Bajaj Auto में एक नई मॉडल की सुपर बाइक Bajaj Pulsar N150 को लॉन्च कर दिया है. बजाज की यह बेहतरीन बाइक नए फीचर्स व मैटेलिक पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार में इस सुपर बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी और सुजुकी जिक्सर से होगा.
कंपनी के द्वारा इसे पहले भी बजाज की 150cc की बाइक को बाजार में उतार चुकी है. इस बार कंपनी ने 150cc के मॉडल में नई तकनीक की बाइक Bajaj Pulsar N150 को लॉन्च किया है. आइए इस बाइक की कीमत व फीचर्स के बारे में जानते हैं-
Bajaj Pulsar N150 के फीचर्स
बजाज पल्सर एन 150 में आपको 149.6cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट उत्पन्न करता है.
इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है.
इसके अलावा बजाज की इस बाइक में सेफ्टी का भी बहुत ध्यान रखा गया है. जैसे कि- इसमें आपको चैनल एबीएस और साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर की सुविधा दी गई है.
इस बाइक के फ्रंट में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक है.
इस नई पल्सर बाइक में एन150 में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
इस बाइक में नई तकनीकों की बात करें, तो इसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें एनालॉग टेकोमीटर, स्पीड मीटर, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर आदि मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: गूगल मैप्स ने मौत का दिखाया रास्ता, हादसे में दो डॉक्टर्स ने गवांई जान, जानें कहा का है मामला?
Bajaj Pulsar N150 की कीमत
भारतीय बाजार में बजाज के लगभग सभी वाहन लोगों के लिए बेहद किफायती होते हैं. वहीं मार्केट में Bajaj Pulsar N150 की कीमत करीब 1,17,134 रुपये की एक्स शोरूम रखी गई है. बता दें कि यह कीमत दिल्ली की है. देश के अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत में थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है.
Share your comments