1. Home
  2. ख़बरें

सरकार 18 से 40 साल तक के लोगों को हर महीने देगी 1800 रुपए, पढ़िए इस बात की सच्चाई!

पीएम मानधन योजना (Pm Maandhan Scheme) के तहत 18 से 40 साल के लोगों को केंद्र सरकार 1800 रूपए की मदद कर रही है. इस तरह की खबर का आपके पास कोई मैसेज या कोई केंद्र सरकार की तरफ से ख़ास योजना की जानकरी लेकर आता है, तो आप सतर्क हो जाएं. बता दें कि इस तरह कई फर्जी खबरें आ रही हैं.

स्वाति राव

पीएम मानधन योजना (Pm Maandhan Scheme) के तहत 18 से 40 साल के लोगों को केंद्र सरकार 1800 रूपए की मदद कर रही है. इस तरह की खबर का आपके पास कोई मैसेज या कोई केंद्र सरकार की तरफ से ख़ास योजना की जानकरी लेकर आता है, तो आप सतर्क हो जाएं. बता दें कि इस तरह कई फर्जी खबरें आ रही हैं.

दरअसल, एक मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है. जी हाँ, केंद्र सरकार की योजनाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल कर लाभ उठाने के लिए इस तरह के मैसेज (Message) लोगों को भेज रहे हैं. इस तरह की खबर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें कई लोग फंस रहे हैं.  

आपको बता दें कि केंद्र सरकार गरीब और जरुरतमंद  लोगों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए तमाम योजना को चला रही है. जिसका लाभ सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों दिया जाता है.

इन्हीं योजनाओं में पीएम मानधन योजना को लेकर एक मेसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि  केंद्र सरकार की इस योजना में 18 – 40 उम्र के लोगों को 1800 रूपए दिए जायेंगे. आपको बता दें कि सरकार ने 1800 रूपए देने की बात नहीं की है.

इसे पढ़ें- Central Government Scheme: केंद्र सरकार के इन 5 योजनाओं के साथ आप भी कर सकते हैं अपना भविष्य सुरक्षित

PIB ने ट्वीट कर दी जानकरी (PIB Tweeted The Information)

इस तज़ी से होते वायरल मैसेज को देख पीआईबी ने  इस बात की पूरी जानकरी लगाई है. उसने बताया है कि इस तरह की कोई खबर किसी भी सरकारी योजना से नहीं दी गयी है. तब  पीआईबी ने इस बात  की जानकरी अपने ट्विटर अकाउंट पर  ट्वीट कर दी.

पीआईबी ने दी चेतावनी (PIB warns)

वहीँ, पीआईबी ने जब पूरी बात की जानकरी हासिल की, तो पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान हो जाएँ. पीआईबी ने बताया यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. कोई भी इस तरह की योजना के बारे में कोई मैसेज पाता है, तो वो इस तरह से फैक्ट चेक कर उस बात की पूरी सच्चाई प्राप्त कर सकता है. यहाँ इस लेख में नीचे फैक्ट स्टेटस को चेक करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. 

फैक्ट चेक करने का तरीका (Fact Check Method)

अगर किसी के पास इस तरह के फर्जी मैसेज आता है, तो उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए पीआईबी की ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भी वीडियो भेज सकते हैं.

English Summary: Attention! Be alert with the news of fast going viral PM Maandhan Yojana Published on: 02 March 2022, 05:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News