1. Home
  2. ख़बरें

अन्ना हजारे ने किया किसानों का समर्थन, कही अनशन पर बैठने की बात

राजधानी में दिल्ली (Delhi) में कृषि कानून (Farm Law) के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का पूरा प्रयास है कि वह केंद्र सरकार पर कृषि कानून (Farm Law)को वापस लेने का दबाव बना सके. इसके लिए बीते दिन किसानों ने भूख हड़ताल भी की. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियां भी किसानों के समर्थन में खड़ा देखा गया. इसके साथ ही अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare)भी किसानों के समर्थन में उतर गए हैं.

कंचन मौर्य
Farmer Protest
Farmer Protest

राजधानी में दिल्ली (Delhi) में कृषि कानून (Farm Law) के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का पूरा प्रयास है कि वह केंद्र सरकार पर कृषि कानून (Farm Law)को वापस लेने का दबाव बना सके. इसके लिए बीते दिन किसानों ने भूख हड़ताल भी की. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियां भी किसानों के समर्थन में खड़ा देखा गया. इसके साथ ही अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare)भी किसानों के समर्थन में उतर गए हैं.

अन्ना हजारे ने लिखा पत्र (Anna Hazare Write a Letter)

अन्ना हजारे (Anna Hazare)ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Agriculture Minister Narendra Tomar)को पत्र लिखा है कि अगर किसानों की मांग को पूरा नहीं किया गया, तो वह अनशन पर बैठ जाएंगे.इसके अलावा अन्ना हजारे (Anna Hazare)ने सीएपीसी को स्वायत्तता देने की मांग की है. बता दें कि बीते साल फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने अनशन किया था. इसके बाद उन्होंने 5 फरवरी 2019 को अपना अनशन खत्म किया, जब केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह (Union Minister Radha Mohan Singh) ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया था. के बाद उन्होंने पांच फरवरी 2019 को अपना अनशन खत्म कर दिया था. इस लिखित आश्वासन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर हाई पावर कमेटियों संग चर्चा करने की बात कही गई थी.

आपको बता दें कि इस पत्र में अन्ना हजारे ने राधा मोहन सिंह के उस पत्र को भी संलग्न किया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह (Union Minister Radha Mohan Singh) ने आश्वासन दिया था. उन्होंने लिखा था कि इसकी रिपोर्ट उच्चस्तरीय समिति द्वारा तैयार कर 30 अक्टूबर, 2019 तक जमा की जाएगी. इसके बाद समिति की रिपोर्ट के आधार पर मांगों पर कार्रवाई होगी, लेकिन आजतक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में अन्ना हजारे ने कहा है कि मैं सोच रहा हूं कि जो भूख हड़ताल (Hunger Strike)5 फरवरी 2019 को खत्म कर दी गई थी, उसे एक बार फिर से शुरू की जाए.

English Summary: Anna Hazare supported the protesting farmers Published on: 15 December 2020, 01:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News