PM Kisan Scheme में बड़ा बदलाव, इस संशोधन से 2 करोड़ और किसानों को मिलेगी 6 हजार रुपए की किश्त

मोदी सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की अगली किश्त 1 अगस्त 2020 से किसानों के खाते में भेजी जाएगी. पिछले साल इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे पैसी भेजा जाता है. मगर अब इस योजना में एक बड़ा बदलाव हो गया है.
दरअसल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधारी की मानें, तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में विस्तार किया गया है. इस तरह देश के 2 करोड़ और किसानों को 6 हजार की किश्त मिल पाएगी. इस नियम के लागू होने से 2 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिल पाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: PM Kisan Scheme का करोड़ों रुपए चढ़ रहा भष्टाचार की भेंट, 1 लाख अपात्र लोग उठा रहे इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधारी के मुताबिक...
इस योजना के दायरे में विस्तार किया गया है. अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि के स्वामित्व की बाध्यता को समाप्त किया जा चुका है. इसके बाद अब सभी भूमि जोत वाले किसान परिवारों को लाभ मिल पाएगा. इस संशोधन से 2 करोड़ और किसानों को लाभ मिल पाएगा. मोदी सरकार की इस योजना का ऐलान 1 फरवरी 2019 को आए बजट में हुआ था. इसके तहत पहले हर साल छोटे और सीमांत किसान परिवारों को 6 हजार रुपए की राशि दी जाती थी. इसका लाभ उन किसानों को मिलता था, जिसके पास 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होती थी, लेकिन अब इस बाध्यता को खत्म कर दिया है.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत 2-2 हजार रुपए की 3 किश्त दी जाती हैं. यह राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत किसानों के खाते में डाली जाती है. बता दें कि डीबीटी प्रक्रिया में बहुत पारदर्शी होती है. इससे किसानों का समय भी बचता है. इस योजना की अगली किश्त 1 अगस्त से आना शुरू हो जाएगी. ऐसे में किसान घर बैठे अपने आवेदन का स्टेटस चेक सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: डिस्क हैरो से बनाएं खेत को समतल, महज़ इतने हजार रुपए में घर लाएं मशीन

आवेदन का स्टेटस देखना
इसके लिए पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर मेन्यू बार पर जाएं. यहां ‘फार्मर कार्नर’ का विकल्प दिलाई देगी. यहां BeneficiaryStatus पर क्लिक करें. अब इस पेज पर अपने आवेदन का स्टेटस जानने के लिए 3 विकल्प दिखाई देंगे, जो कि आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर होंगे. इनमें से आपको एक पर क्लिक करना है. इसके बाद उसमें नंबर डालकर Get Data पर क्लिक कर दें. इस तरह आपके आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं.
लाभार्थियों की सूची देखना
अगर आप इस योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों की सूची देखना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा भी सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है. आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
English Summary: Amendment of PM Kisan Scheme, 2 crores and farmers will get installment of 6 thousand rupees
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments