कृषि क्षेत्र में आए दिन नए बदलाव होते हैं. अगर आप भी इन बदलाव के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृषि जागरण के इस लेख को जरूर पढ़िए, क्योंकि इस लेख में आप कृषि जगत से जुड़ी कई ख़बरें एक साथ पढ़ सकते हैं.
महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ी खबर (Big news for the farmers of Maharashtra)
महाराष्ट्र के किसानों को अरहर की पैदावार को MSP पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा दरअसल NAFED के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एस. के. सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि अरहर खरीद के लिए किसानों का ऑनलान रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ऐसे में तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने कहा कि अरहर का उत्पादन लगभग 10.87 लाख टन होने की उम्मीद है तो वहीं महाराष्ट्र में खरीद लक्ष्य लगभग 2.71 लाख टन निर्धारित किया गया है.
उत्तराखंड किसानों की आय होगी दोगुनी (Uttarakhand farmers' income will be doubled)
हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मौन पालन महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कृषि और कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुना करने की परिकल्पना के नजदीक पहुंच गई है और साथ ही कहा की पीढ़ी दर पीढ़ी बंटवारे के कारण प्रदेश में खेती की जमीन लगातार कम हो रही है। ऐसे में खेती को सहायक गतिविधियों से रोजगार बढ़ाने की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है।
VAMNICOM ने किया दीक्षांत समारोह 2021 का आयोजन (VAMNICOM organized the convocation ceremony 2021)
Vaikunth Mehta National Institute of Cooperative Management (VAMNICOM) ने Shivneri Auditorium, Pune में दीक्षांत समारोह 2021 का आयोजन किया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर गृह मंत्री और भारत के सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें....
भागलपुर में पहली बार होगी अनानास की खेती (Pineapple will be cultivated for the first time in Bhagalpur)
प्रयोग के तौर पर पहली बार भागलपुर इलाके में अनानास की खेती की जाएगी, दरअसल इस जिले को एक हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया था जिसके लिए किसानों से आनलाइन आवेदन मांगा गया बता दें बिहपुर के किसानों ने एक हेक्टेयर में अनानास की खेती के लिए आनलाइन आवेदन किया जिसके लिए किसानों को 26 हजार रुपये का अनुदान मिलने के साथ सेंटरआफ एक्सीलेंस देसरी वैशाली से पौधा मंगवाकर दिया जाएगा|
कपास की कीमतों में होगी वृद्धि (Cotton prices will rise)
चंडीगढ़ में खरीफ की फसलों की कीमत को लेकर इस साल किसानों के मन में लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है दरअसल पहले किसानों का मानना था कि सोयाबीन की कीमतो में वृद्धि होगी लेकिन कीमतों में तेजी के बावजूद भी बाजार में सोयाबीन की आवक नहीं बढ़ी तो वहीं कपास की बिक्री शुरू होते ही भाव ₹8000 से अधिक हो गया और अब किसानों को उम्मीद है कि उत्पादन में गिरावट और बढ़ती कीमतों की वजह से भविष्य में कपास की कीमतें बढ़ेगी|
पराली जलाने वाले किसानों पर लगेगा 15 हजार रुपए का जुर्माना (Farmers who burn stubble will be fined 15 thousand rupees)
गाजियाबाद जिले में गन्ने की पत्ती जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले किसानों पर ग्राम प्रधान नज़र रखेंगे दरअसल जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने बताया कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने से रोकने के लिए पराली जलाने वाले किसानों पर नजर रखने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी गई है बता दें इसकी रिपोर्ट को वह रोजाना उपलब्ध कराएंगे साथ ही अगर कोई भी किसान फसल अपशिष्ट जलाता पाया गया तो उससे 2500 से 15 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।
लहसुन की फसल के कम दाम मिलने से किसान नाराज (Farmers angry due to low price of garlic crop)
मध्य प्रदेश के मंदसौर में लहसुन की फसल के दाम कम मिलने से नाराज एक किसान ने अपनी लहसुन की उपज में आग लगा दी दरअसल उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के गांव देवली निवासी किसान शंकर अपनी सोयाबीन और लहसुन की फसल लेकर मंदसौर कृषि उपज मंडी पहुंचे थे, जहां लहसुन का अच्छा भाव न मिलने पर नाराज किसान ने मंडी में खड़ी एक बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने लहसुन के ढेर पर छिड़कर आग लगा दी।
Share your comments