भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सुरक्षा कारणों की वजह से आधार कार्डधारकों (Aadhaar Card Holders) को खुले बाजार में आधार पीवीसी (PVC) कॉपी निकालने से मना करते हुए हाल ही में सुरक्षित आधार पीवीसी कार्ड (PVC Card) लॉन्च किये हैं. इन्हें एजेंसी द्वारा ही कार्डधारकों (Card Holders) के पते पर भेजा जाएगा.
UIDAI से आधार पीवीसी क्यों है जरूरी (Why is Aadhaar PVC from UIDAI necessary?)
यह आधार कार्ड के अलावा पत्र के रूप में, एमआधार (M-Aadhaar Card) और ई-आधार (E-Aadhaar Card), आधार पीवीसी यूआईडीएआई (Aadhaar PVC UIDAI) द्वारा लॉन्च किया गया एक नया रूप है.
क्या खास है इस कार्ड में (What's special about this card)
हालांकि, खुले बाजार से पीवीसी (PVC) की फोटोकॉपी प्राप्त करने पर वे सुरक्षा विशेषताएं नहीं होंगी, जो यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी कार्ड गारंटी देगा, क्योंकि इस कार्ड में एक ऐसा सुरक्षित क्यूआर कोड (QR Code) होता है, जो कई तरह की सुरक्षा सुविधाओं के साथ जनसांख्यिकीय विवरण और फोटोग्राफ के साथ डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता
ऐसे करें अपना पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त (How to get your PVC Aadhar Card)
चरण 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
चरण 2: माई आधार सेक्शन से ' आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें
चरण 3: अपना 12-अंकीय आधार कार्ड नंबर, अपनी 16-अंकीय वर्चुअल आईडी, या अपनी 28-अंकीय ईआईडी टाइप करें
यह खबर भी पढ़ें : Aadhar Card Franchise: शुरू करें Aadhar Card की फ्रेंचाइजी, जानें लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का तरीका
चरण 4: जानकारी को दोबारा जांचने के लिए ओटीपी सत्यापन तकनीक (OTP verification technique ) का उपयोग करें
चरण 5: अपने आधार पीवीसी कार्ड के पूर्वावलोकन की जांच करें.
चरण 6: ऑर्डर पूरा करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करें.
Share your comments